छत्तीसगढ़

बीएसपी ने आयोजित किया दिव्यांगजनों के लिए नि:शुल्क परीक्षण शिविर आवश्यक उपकरणों के लिए 123 दिव्यांगों का किया गया पंजीकृत

भिलाई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र के रावघाट लौह अयस्क खदान परियोजना क्षेत्र के नारायणपुर जिले में संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग सीएसआर और खदान विभाग द्वारा 17 से 19 अक्टूबर तक दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरणों के वितरण हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन वनांचल क्षेत्र खोडग़ांव एवं नारायणपुर जिला अस्पताल में किया गया।

विदित हो कि दिव्यांगजनों हेतु नि:शुल्क परीक्षण शिविर का शुभारम्भ वनांचल क्षेत्र खोडग़ांव से किया गया था। इसके तहत खोडग़ांव तथा नारायणपुर में आयोजित शिविर में कुल 123 लोगों का पंजीयन किया गया जिसमें 41 महिलाएं और 82 पुरूष चिन्हांकित किए गए है। पंजीकृत दिव्यांगजनों को बीएसपी, एलिम्को के सहयोग से 337 आवश्यक उपकरण प्रदान किया जाएगा।

इस आयोजन के अवसर पर समाज कल्याण विभाग, जिला पंचायत नारायणपुर के असिस्टेंट डायरेक्टर विक्रम बहादुर और संयंत्र के महाप्रबंधक खदान  एस पी मंडावी, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर सुशील कुमार कामड़े, समन्वयक सीएसआर उमेश लाटिया, जिला प्रशासन, संयंत्र के खदान विभाग के अजय यदु, प्रदीप कोठारी और सीएसआर विभाग के अधिकारी और कार्मिक उपस्थित थे।   इस शिविर का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार का एक मिनीरत्न सार्वजनिक उपक्रम ‘भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगमÓ (एलिम्को) के सहयोग से किया गया।

Related Articles

Back to top button