संकुल स्तरीय टी एल एम एवं कबाड़ से जुगाड़ मेले का हुआ आयोजन

रतनपुर — संकुल केंद्र कन्या रतनपुर में संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ एवं t.l.m. प्रदर्शनी लगाई गई ।जिसमें संकुल के समस्त प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला शामिल हुए। इस प्रदर्शनी में शासकीय प्राथमिक शाला ओछिनापारा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वही माध्यमिक शाला में शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला रतनपुर को प्रथम स्थान व शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ओछिनापारा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में संकुल प्राचार्या सुश्री भारतीय त्रिवेदी ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा इन मॉडलों की सहायता से अपने अपने विद्यालय में सभी शिक्षक बच्चों की शिक्षा के विकास में काम करें। संकुल समन्वयक दीपक कहरा ने सभी शालाओं के t.l.m. को सराहा। शिक्षक दिनेश पाण्डेय ने बताया- नवाचारी शिक्षक एवं विद्यार्थी मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं।जो इस प्रदर्शनी में देखने को मिल रहा है। इस आयोजन में निर्णायको सहित संकुल के सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिका शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती शीला रानी अग्रवाल ने एवं आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक दीपक कहरा ने किया।