खेल/Sportsछत्तीसगढ़

Kawardha ड्रॉप रो बाल ” की प्रतियोगिता में खिलाडियों ने हथेली से हवा में खेलकर हुनर को दिखाया

“ड्रॉप रो बाल ” की प्रतियोगिता में खिलाडियों ने हथेली से हवा में खेलकर हुनर को दिखाया ।

कवर्धा  सहायक जिला क्रीडा अधिकारी-कबीरधाम “एच.डी.कुरैशी”के अनुसार “ड्राप रो बाल ” एक पारंपरिक खेल है,जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में कागज व कपडे के बाल के नाम से भी सामान्यतः जानते थे।”ड्राप रो बाल ” में “बाल को ” हथेली द्वारा मारकर,दूसरे खिलाड़ी के साथ खेले जाने वाला खेल है । “ड्राप रो बाल” के सह- संयोजक दिनेश वर्गीस ने बताया ,कि इस खेल में ,सिंगल प्लेयर ,डबल प्लेयर ,तथा ट्रिपल प्लेयर तीन तरह की स्पर्धा होती है । 22 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता -2022 में ; लान टेनिस मैदान कवर्धा(इनडोर स्टेडियम) में “ड्राॅप रो बाल – बालक-बालिका 17 वर्ष तथा 19 वर्ष ” आयु वर्ग की प्रतियोगिता जारी है । पांचों संभाग के खिलाडियों ने अपने-अपने उत्कृष्ट खेल का लोहा मनवाया, समाचार लिखे जाने तक-“ड्राॅप रो बाल 19 वर्ष डबल बालक वर्ग “में रायपुर संभाग दो मैच,बिलासपुर संभाग तीन मैच,सरगुजा संभाग एक मैच और दुर्ग संभाग चार मैच जीतकर बढत बनाये हुए है । वहीं “ड्राॅप रो बाल,डबल बालिका -19 वर्ष” आयु वर्ग में रायपुर संभाग ने तीन मैच,बस्तर संभाग ने दो मैच ,बिलासपुर संभाग ने एक मैच तथा दुर्ग संभाग चार मैच जीतकर शिखर पर काबिज है । “ड्राप रो बाल -बालक ट्रिपल -19 वर्ष आयु वर्ग”में बिलासपुर संभाग ने एक मैच,दुर्ग संभाग ने दो मैच,रायपुर संभाग ने तीन मैच तथा सरगुजा संभाग ने चार मैच जीतकर आगे चल रहें हैं। “ड्राप रो बाल -बालिका -19 वर्ष ” आयु वर्ग में बस्तर-सरगुजा-बिलासपुर तीनों संभाग ने 2-2 मैच जीते हैं तथा दुर्ग संभाग ने चार मैच जीतकर बढत बनाये रखें है । जिला शिक्षा अधिकारी एवं प्रतियोगिता के संगठन सचिव महेन्द्र कुमार गुप्ता ने सभी खिलाडियों के श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाईयां दी है ।उक्त प्रतियोगिता में “ड्राॅप रो बाल -धमतरी” के जिला सचिव वेदराम साहू ,भाटापारा से-भूमेश पाण्डेय -द्रोण ध्रुव-अमित तिवारी,बेमेतरा से मृत्युंजय शर्मा,रमेश चंद्राकर,कवर्धा से -महेश बरेठ ,बिलासपुर से अमित मिश्रा,बालोद से दुष्यंत साहू व्यायाम शिक्षकों ने पूरी लगन-मेहनत व निष्ठा से मैच रैफरी के दायित्व का निर्वहन किया है ।

Related Articles

Back to top button