छत्तीसगढ़
दुल्की माइन्स ने लौह अयस्क उत्पादन में बनाया नया दैनिक कीर्तिमान
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के दुल्की लौह अयस्क खदान ने उत्पादन प्रवाह को बनाये रखते हुए का सर्वश्रेष्ठ दैनिक उत्पादन का कीर्तिमान स्थापित किया है। दुल्की माइन्स ने मंगलवार 18 अक्टूबर को 1619.18 टन लौह अयस्क का उत्पादन कर सर्वश्रेष्ठ दैनिक लौह अयस्क उत्पादन का कीर्तिमान रचा है।
इससे पूर्व 27 सितम्बर, 2022 को दर्ज 1468.43 टन लौह अयस्क उत्पादन के सर्वश्रेष्ठ दैनिक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। माइन्स बिरादरी के इस उपलब्धि के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता तथा कार्यपालक निदेशक (माइन्स) तपन सूत्रधार ने खदान बिरादरी को बधाई दी।