छत्तीसगढ़

एचएम के विस क्षेत्र के कृष्णा टॉकीज के व्यापारियों के बीच पहुंचे एसपी डॉ अभिषेक पल्लव

भिलाई। जिले के पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक पल्लव अपने अधीनस्थ राजपत्रित अधिकारियों और थानेदार की पेट्रोलिंग टीम के साथ दुर्ग भिलाई के बाजारों के बीच पहुंचकर व्यापारियों और ग्राहकों का उत्साहवर्धन कर रहे हैं ताकि व्यापारी और ग्राहक भयमुक्त होकर खरीददारी बिक्री कर सके। अपराधियों में पुलिस का खौफ दिखे उसके लिए लगातार वे स्वयं टीम के साथ पैदल मार्च कर लगातार मार्केटों में उनका भ्रमण जारी है।

वे लगतार चेम्बर्सऑफ कामर्स और तमाम मार्केटों के व्यापारियों, पार्षदों व नेताओं से मिलकर विजुअल पुलिसिंग पर जोर देने का कार्य कर रहे हैं। रिसाली कृष्णा टॉकीज रोड के व्यापारियों के बीच भी डॉ. पल्लव अपनी पूरी टीम के साथ मार्केट में पैदल मार्च किये। उनके साथ में पूर्व युकांअध्यक्ष अवधेश यादव, पार्षद जहीर अब्बास, महापौर पति अशोक सिन्हा, भाजपा पार्षद रमा साहू, पार्षद अनूप डे के अलावा स्थानीय व्यापारी भी एसपी के साथ मौजूद थे।

स्थानीय व्यापारियों और नेताओं में पुलिस अधीक्षक  पल्लव को बताया कि यहां ट्राफिक व्यवस्था दुरूस्त किया जाये। युवा बाईकर्स तेज गति में गाडी चलाते है और देर रात तक रिसाली क्षेत्र में घूमते हैं। इसके साथ ही यहां जितने संचालित बार है,शासन के निर्धारित समय के बाद भी देर रात तक खुले रहते हैं, जिन्हें समय पर बंद कराने व्यापारी और नेताओं ने अनुरोध किया ताकि कोई यहां बडी घटना व बारदात न घट सके।

एसपी  पल्लव सीधे एक बार में जा धमके और बार मैनेजर को दो टूक अपने लहजे में कह डाला कि शासन के निर्धारित समय रात 12 बजे तक है, 12 बजे के बाद यदि बार खुला मिला तो हमारी पुलिस टीम रेड कार्यवाहीके साथ बार को सील कर आबकारी विभाग से पत्राचार कर लाईसेंस निरस्त की कार्यवाही करने से भी नही चुकेंंगे। गत दिवस भिलाई क्लब में भी एसपी और उनकी टीम ने छापा मारकर कई बीएसपी अधिकारियों को देर रात तक जाम छलकाते हुए

भिलाई क्लब में पकड़ा था। उसमें भी आबकारी विभागको पुलिस ने पत्राचार किया है।  पल्लव ने यह भी कहा कि मेरा पूरा काम पारदर्शिता व स्पष्टवादी कार्य है। साथ ही मेरी टीम मेरे पैदल मार्च के दौरान सोशल मीडिया के फेसबुक लाईव पर भी एक्टिव रहती है। व्यक्तिविशेष या कोईभी राजनैतिक दल का व्यक्ति यदि कानून तोड़ेगा तो पुलिस उसे बख्शेगी नही। विधिसंगत कानूनी कार्यवाही करने से नही चुकेगी। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र व्हीव्हीआईपी जिला के अंतर्गत प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का विधानसभा क्षेत्र है। उन्होने नेवई थानेदार को व नये सीएसपी (आईपीएस अफसर) भिलाई नगर को निर्देशित किया है कि देर रात तक फिजुल घूमने वाले बाईकर्स व चार पहिया में घुमने वाले लोगों पर पुलिस सख्ती बरते। बेवजह घुमने का कारण जानने का प्रयास करें।

उन्होंने थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिया किबेवजह रातको घूमने वालों के वाहन जब्त करें और इसकी सूचना तत्काल उनके परिजनों को दें। व्यापारी और नेताओं ने डीपीएस भिलाई स्कूल के छुट़्टी के समय जो बच्चे घर जाने के लिए छुटते हैं उस समय ट्राफिक का जमावड़ा बहुत अधिक हो जाता है। उस भी ध्यानाकर्षण एसपी को कराया। एसपी ने आश्वस्त कराया कि इस तरह की यदि समस्या है तो ट्राफिक व्यवस्था को दुरूस्त कराने वह उचित पहल करेंगे।

Related Articles

Back to top button