छत्तीसगढ़
एचएसमिश्रा के नेतृत्व मेंं किये गये धरना प्रदर्शन के बाद टापवर्थ कंपनी ने मांगी कर्मचारियों की मांगे इस कंपनी के कर्मियों को प्रतिमाह 6000 रू वेतन वृद्धि और मिला बोनस

दुर्ग। एच एस मिश्रा के नेतृत्व में टॉपवर्थ स्टील एंड पावर नियमित कर्मचारी एवं ठेका श्रमिक संघ के कर्मचारियों के साथ अपनी मांगों को लेकर मंगलवार 18 अक्टूबर से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। संगठन के कर्मचारियों की एकता व धैर्य के सामने प्रबंधन को झुकना पड़ा तथा आज शाम 4 बजे कर्मचारियों की मांग स्वीकार करते हुए सभी कर्मचारियों को 6000 वेतन प्रतिमाह वृद्धि समान रूप से देने का आदेश पारित कर संगठन के संरक्षक एच.एस मिश्रा को लिखित आदेश की कॉपी प्रदान की साथ ही सभी कर्मचारियों को बोनस भी दे दिया गया। जिस पर सभी कर्मचारी प्रबंधन का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिए तत्पश्चात सभी कर्मचारी एक जगह एकत्रित होकर अपनी इस जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।