खेल प्रतिभाओं एवं ग्राम विकास को आगे बढ़ाने का सुनहरा मंच है राजीव युवा मितान क्लब -विधायक बेंजाम

खेल प्रतिभाओं एवं ग्राम विकास को आगे बढ़ाने का सुनहरा मंच है राजीव युवा मितान क्लब -विधायक बेंजाम
राजा ध्रुव। जगदलपुर/तोकापाल – बड़े मारेंगा में राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित जोन स्तरीय खेल समापन कार्यक्रम में विधायक सहित क्षेत्रीय जनप्रतिधियों ने कब्बड्डी, खो-खो व विभिन्न खेलों का आनंद लिया।और विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कृत भी किया।
विधायक बेंजाम ने कहा कि आज इस खेल को देखते हुए मुझे बढ़ा ही आनंद मिल रहा था।ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी राष्ट्रीय स्तर के खेल में भाग ले सकते है।लेकिन मंच की कमी के कारण वहाँ तक नही पहुँच पाते राजीव युवा मितान क्लब एक ऐसा मंच है जो प्रतिभाशाली युवाओं को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने में काफी मददगार साबित होगी।
राजीव युवा मितान क्लब छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही ऐसी योजना जिसमें युवाओं को संगठित कर विभिन्न प्रकार के रचनात्मक सेवा कार्य, समाज कार्य सांस्कृतिक एवं खेल में जुड़ने के लिए प्रेरित किया है।क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़ के खेलकूद एवं सांस्कृतिक को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।
इस दौरान प्रदेश महासचिव रुकमणी कर्मा,जनपद अध्यक्ष मालती मौर्य, जनपद सदस्य तुलसी मौर्य,विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े,ब्लाक उपाध्यक्ष जगबन्धु ठाकुर,सरपंच नहरमुंडा पाकलु,सरपंच पलवा चमरा,सोनसाय कश्यप,नरसिंह सोनकर एवं ग्रामीणजन सहित युवा मितान के सदस्य उपस्थित रहे।