छत्तीसगढ़
थानख्मरिया तहसील के ग्राम बेलतरा मार्ग जर्जर
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221019-WA0036.jpg)
बेमेतरा
ग्राम पंचायत बेलतरा-
थानख्मरिया तहसील के ग्राम बेलतरा का ये रास्ता कई सालों से विकास के लिए तरस रहा है आने जाने में यहां से कई लोग इतना डरते है की अलग ही रास्ता से जाना पसंद करते है कई बार इस रास्ता पे दुर्घटना हो चुका है इस रास्ते से होकर छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं ऐसा ना हो की किसी दिन ये रास्ता बड़ी दुर्घटना का कारण ना बन जाए पंचायत के कोई भी प्रतिनिधि इस वोर ध्यान ही नही दे रहे है