Uncategorized

तालुका विधिक सेवा समिति भाटापारा द्वारा विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ भाटापारा- तालुका विधिक सेवा समिति भाटापारा द्वारा विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येन्द्र कुमार साहू के द्वारा आधारशीला सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बीजाभाठ वर्तिका प्राईवेट आईटीआई भाटापारा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोरसी ब, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गोगिया में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्येन्द्र कुमार साहू ने मोटर दुर्घटना दावा के साथ पाक्सो, दहेज कानून, छेड़छाड़, घरेलू हिंसा से महिला संरक्षणविधि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए छात्रों को उनकी नैतिक जिम्मेदारी का भी एहसास कराया। बच्चों को अपने आपको सुरक्षित रखने तथा यदि उनके साथ किसी प्रकार की हिंसा अथवा कोई लैगिंक अपराध किये जाने का प्रयास होता है तो इसकी जानकारी तत्काल अपने परिजनों को देते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि यदि इस तरह के अपराधों के विरूद्घ यदि तत्काल प्रतिक्रिया नहीं की गई तो भविष्य में ये बड़े अपराध के रूप में सामने आ सकती है। टोनही प्रताड़ना के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इसी के तहत आबकारी अधिनियम साइबर क्राइम, भरण पोषण एवं पुलिस के कार्यो के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए छात्राओं को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता संजय बाजपेयी ने छात्रों को गुड टच एवं बेड टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा इस तरह की घटना होने पर सतर्क रहने तथा माता-पिता को सूचित करने की हिदायत दी। उक्त कार्यक्रम में प्रधान पाठक जीपी मिरी , परदेषीराम धु्रव,प्राचार्य एंटो थामस, एवं आईटीआई संचालक राजीव कुमार अग्रवाल तथा वरिष्ठ अधिवक्ता सुकृत साहू ,सहभागी के रूप में उपस्थित रहे । साथ ही स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकायें, स्टाफ एवं स्कूली छात्रों ने उक्त कार्यक्रम में बढचढ कर हिस्सा लिया ।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button