छत्तीसगढ़

पांडातराई स्कूल में 5 शिक्षक मिले नदारद

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-  शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने पंडरिया ब्लाॅक के स्कूल व छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान हायर सेकंडरी स्कूल पांडातराई में 5 शिक्षक अनुपस्थित मिले। इस स्कूल में 24 शिक्षकों की व्यवस्था है। कलेक्टर ने स्कूल की अध्यापन कार्यों की व्यवस्था देखी। सभी कक्षाओं में पहुंचकर बच्चों से चर्चा की।

बच्चों से अंग्रेजी विषय और व्याकरण से जुड़े प्रश्न पूछे। बच्चों से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कलेक्टर ने स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों पर नाराजगी जताई। कलेक्टर ने बीईओ को इस स्कूल के सभी शिक्षकों को वनांचल में तबादला करने और वहां के शिक्षकों को यहां पदस्थापना देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने देवसरा, कुई- कुकदूर, पोलमी, कोदवागोदान में संचालित कन्या-बालक आश्रम/छात्रावासों का भी निरीक्षण किया। पांडातराई छात्रावास में सुरक्षा में कमी के कारण अधीक्षक कृष्णदत्त तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पांडातराई छात्रावास में मरम्मत कार्य के लिए सहायक आयुक्त को निर्देश दिए हैं।

कवर्धा. छात्रावास का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर।

छात्रावास भवन निर्माण में तेजी लाने की दी हिदायत

कलेक्टर ने कुई में नए 500 सीटर छात्रावास की निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश दिए हैं। पोलमी में संचालित विशेष पिछड़ी जनजाति बालक-बालिका शिक्षा परिसर में अगले माह से मध्याह्न भोजन व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू कराने को कहा। कोदवागोड़ान में बालिका छात्रावास में पेयजल व्यवस्था की कमी को दूर करते हुए नए हैंडपंप खनन करने के निर्देश दिए हैं। आश्रम- छात्रावासों के बच्चों के नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए कुकदूर की मेडिकल अफसर को निर्देश दिए।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117

Related Articles

Back to top button