छत्तीसगढ़

मोदी युग लघु फिल्म का भव्य विमोचन पुस्तक संगोष्ठी में शामिल हुए –दिनेश राजपूत (पूर्व जिला अध्यक्ष शिक्षक संघ) एवं युवा भाजपा नेता l

 

बिलासपुर छत्तीसगढ़

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

मोदी युग लघु फिल्म का भव्य विमोचन पुस्तक संगोष्ठी में शामिल हुए –दिनेश राजपूत (पूर्व जिला अध्यक्ष शिक्षक संघ) एवं युवा भाजपा नेता l

जागो नगर कल्याण समिति बिलासपुर के द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन पर बनी मोदी युग लघु फिल्म के विमोचन एवं मोदी @20पुस्तक पर संगोष्ठी कार्यक्रम 16 अक्टूबर को यश पैलेस कर्बला रोड में रखा गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर वर्मा, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री ओपी चौधरी,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण साव,पूर्व प्रतिपक्ष नेता धरमलाल कौशिक बेलतरा विधायक रजनीश सिंह जी ने अपने वक्तव्य दिया
मोदी @20पुस्तक में मोदी जी के 20 वर्ष के राजनीतिक यात्रा के बारे में विस्तृत रूप से लिखा गया है प्रधानमंत्री मोदी अपने आइडिया ऑफ इंडिया को कैसे आकार दे रहे हैं इन्हीं सवालों का जवाब नई किताब मोदी @20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी वाली दे रही है देश के 130 करोड़ भारतीयों की सेवा को समर्पित इस महत्वपूर्ण यात्रा के 20 साल पूर्ण होने के अवसर पर यह समझना चाहिए कि मोदी मैजिक क्या है और यह कैसे काम करता है इस पुस्तक में पीएम मोदी पर नामी-गिनामी हस्तियों की राय है पुस्तक में कुल 21 अध्याय का एक संकलन है जिससे देश की प्रतिष्ठित और अपने अपने क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ रही हस्तियों ने लिखा है इस पुस्तक की प्रस्तावना स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर ने लिखी है जिन्हें भारत के हर प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने और उनके साथ निकटता से बातचीत करने का गौरव प्राप्त था इस पुस्तक में भारतीय बैडमिंटन की गौरव और विश्व विजेता पीवी सिंधु ने अपने वक्तव्य दिया है, जाने-माने लेखक अमीश त्रिपाठी अपने अध्याय मोदी भागीरथ प्रयास में लिखते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अतीत के भारत में मजबूती से निहित आने वाले कल के भारत का निर्माण कर रहे हैं जो अपनी सभ्यता गत विरासत से सीख लेते हुए भारत के प्रभुत्व को एक राष्ट्र राज्य के रूप में नहीं बल्कि एक सभ्यतागत राष्ट्र के रूप में सामने रख है l
विभिन्न क्षेत्रों के योगदान कर्ताओं द्वारा साझा किए गए व्यक्तिगत आलेखों से युक्त इनमें राजनीति अमित शाह,खेल पीवी सिंधु,कला अनुपम खेर, अर्थशास्त्र अरविंद पनगढ़िया,लोकप्रिय लेखक अमीश त्रिपाठी और सुधा मूर्ति, प्रौद्योगिकी नंदन नीलेकणी डाटा विज्ञान सनिका रवि,चुनाव विज्ञान प्रदीप गुप्ता, स्वास्थ्य डॉ देवी शेट्टी, निजी उद्यम उदय कोटक अध्यात्मिकता सदृरू,राष्ट्रीय सुरक्षा अजीत डोभाल और कूटनीति डॉ एस जयशंकर शामिल है l
पुस्तक का शीर्षक सही तरीके से एक वंचित सामाजिक व आर्थिक पृष्ठभूमि से आए प्रधानमंत्री मोदी की घटना पूर्ण यात्रा को परिभाषित करता है जिसमें कोई वंश वादी विशेषांधिकार नहीं है और भारत के उच्च पद के लिए अभिजात वर्ग की मंडली से कोई संबंध नहीं है प्रधानमंत्री कार्यालय में उनका काम सामाजिक कल्याण योजनाओं को 100 फीसदी गरीब लोगों तक पहुंचाने महत्वाकांक्षी युवाओं के लिए रोजगार से लेकर शिक्षा के लिए नए अवसर उत्पन्न करने सामाजिक समानता सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सुनिश्चित करना है यह प्रधानमंत्री मोदी ही है जिन्होंने भारत में “कर सकते हैं “कि सोच का संचार किया है और सबका प्रयास (जनभागीदारी)की अत्यधिक जरूरत का आह्वान करते हुए राष्ट्र निर्माण में लोगों की भागीदारी को प्रेरित किया है l
इस कार्यक्रम मे तखतपुर विधान सभा क्षेत्र से दिनेश राजपूत,गलीराम प्रजापति,निलय तिवारी,राजेश सोनी, धनंजय ठाकुर,मुकेश शर्मा, दिलीप सिंह ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, दुर्गेश,निहाल साहू, सहित अन्य उपस्थित रहे l

Related Articles

Back to top button