सफलता कोई शार्टकट रास्ता नही है,कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है-महापौर बाकलीवाल जूनियर बैडमिंटन खिलाडियों को बीच पहुँचे महापौर,बधाई के साथ दिया आशीर्वाद
भिलाई। बीबीसी जिला बैडमिंटन संघ दुर्ग सीजीबीए से संबद्ध स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप-2022 के समापन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज, भिलाई में महापौर धीरज बाकलीवाल,एमआईसी सदस्य दीपक साहू के साथ पहुँचे। जूनियर 11 से कम और 13 से कम के बच्चे श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज, भिलाई में रविवार 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से स्टेट जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप खेला गया। समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यअतिथि महापौर धीरज बाकलीवाल बाकलीवाल एवं दीपक साहू का सम्मान महासचिव भारतीय बैडमिंटन संघ संजय मिश्रा ने किया। संगठन, राज्य बॅन संचार संघ से दुर्ग जिला बैडमिनेट संघट प्राप्त ब्लॉग-11 और 1-13 राज्य बंदमिण प्रतिद्वंदी,चतुर्थ लड़के एकल।
इनकी हुई जीत
सैयद ज़ायन अली (बिलैकरी)उपविजेता- आशान खान (रायपुर)13 एकल लड़कियां अर्ना शिव श्रीवास्तव (बिलासपुर)