गंजपारा में लगी आग से चार दुकाने जलकर खाक, करोड़ो का हुआ नुकसान

दुर्ग। नगर के गंजपारा क्षेत्र में रविवार तड़के चार दुकानों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉट सर्किट से आग पहले एक दुकान में लगी इसके बाद धीरे-धीरे आग दो दुकान और दो गोडाउन में पहुंच गई। जब दुकानों से आग की लपटें निकलती देखीं गई तो लोगों ने शोर मचाया। और पुलिस तथा फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दुर्ग कोतवाली पुलिस और दमकल के वाहन पहुंचे और आग बुझाने के कार्य में जुट गए। आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
दुर्ग कोतवाली पुलिस के मुताबिक गंजपारा में निगम कॉम्पलेक्स में कृषि से संबंधित बीज और पेस्टिसाइड की दुकान है। उसके ठीक बगल से हार्ड वेयर की दुकान है। रविवार तड़के तीन बजे के करीब हार्ड वेयर की दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई। धीरे-धीरे आग इतनी बढ़ गई की वो बगल की दुकान में पहुंच गई। इससे पहले की फायर ब्रिगेड वहां पहुंचती आग ऊपर बने दो गोडाउन को भी चपेट में ले लिया। दुकान के मालिक को सुबह 5.15 बजे सूचना मिली। वह मौके पर पहुंचा। कोतवाली पुलिस ने तुरंत नगर सेना विभाग की दमकल को बुलाया गया। 5-6 दमकल वाहनों ने आग पर काबू पा लिया। दुकान के ऊपर बने गोडाउन में जाने का रास्ता न होने से आग बुझाने में परेशानी होती रही। दमकल कर्मियों ने एक छोटी सी खिड़की से आग पर काबू पाया।