छत्तीसगढ़

जरूरतमंद चार सौ बच्चों को दीपावली मनाने डोनेट थोड़ा सा और ल्यासा फांउडेशन आज देगी नये कपड़े,पटाखों सहित अन्य सामग्री एसपी डॉ. पल्लव होंगे मुख्य अतिथि,आशीर्वाद ब्लड डोनेशन कर रही है विशेष रूप से सहयोग

भिलाई। डोनेट थोड़ा सा और ल्यासा फांउडेशन द्वारा सोमवार 17 अक्टूबर को अपरान्ह 2 बजे से शाम 6 बजे तक ऋृषभदेव परिसर दुर्ग में खुशियों की दीवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव होंगे। वही मिस इंडिया का रनरअप रही जूही व्यास, चेम्बर्स ऑफ कामर्स के अजय भसीन, टीवी शो सुपर डांसर कार्यक्रम में भाग लेकर अपना अलग स्थान बनाने वाले अन्देशा भाटिया विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। खुशियों की दिवाली कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी के जरूरतमंद 400 बच्चों को मुख्य अतिथि एसपी डॉ. पल्लव एवं विशेष अतिथियों द्वारा नये कपड़े, पटाखे, मिठाई के साथ ही उनको शैक्षणिक सामग्री, उपहार के रूप में प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 17 अलग अलग एनजीओ और 8 महिला मंडल समूह को भी इस दौरान अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर सिविक सेंटर के नयनदीप ब्लाइंड बच्चों स्पेशल कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।  उक्त जानकारी हमारे संवादादाता को आशीर्वाद ब्लड डोनेशन कार्यालय नेहरू नगर में संस्था के डोनेट थोड़ा सा के संस्थापक अभिजीत पारख के साथ ही सुषमा श्री जी और विकास जायसवाल ने संयुक्त रूप से दी।

डोनेट थोड़ा सा के संस्थापक अभिजीत पारख ने आगे बताया कि खुशियों की दिवाली कार्यक्रम हमारी संस्था द्वारा 7 एनजीओ सेवक जनफाउंडेशन, नवदृष्टि फाउंडेशन, जीवनदीप, रेडड्राप छत्तीसगढ, गगन फाउंडेशन के सहयोग से पिछले 8 साल से मनाया जा रहा है। दिवाली और होली सहित सभी त्यौहार और इन बच्चों का जन्मदिन मिलजुलकर बनाते है ताकि बच्चों को वो खुशी मिल सके जो हम अपने घर के बच्चों को देना चाहते है। इसके अलावा हम इन बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते है। संस्था के अध्यक्ष ने आगे बताया कि यह कार्यक्रम हम लोगों ने आठ साल पहले मात्र 30 बच्चों के साथ शुरू किये थे, पिछले साल हमने तीन सौ बच्चों को कपड़े,पटाखे सहित सभी आवश्यक सामग्री का किट बनाकर हमने उन्हें प्रदान किया था। इस साल हम लोग जरूरत मंद 400 बच्चों के साथ खुशियों की दिवाली मनाते हुए उन्हें उपहार प्रदान करने जा रहे हैं।

इसके अलावा हमारी संस्था उन बच्चो के लिए डांस , ड्राइंग, गायन, रंगोली, मॉडलिंग जैसे कई प्रतियोगिता भी आयोजित करते हैं। बच्चो को पहले ही नया ड्रेस दे दिया जाता है ताकि वे दिवाली खुशियों के साथ मनाए, उनके लिए भोजन की व्यवस्था भी संस्था के द्वारा की जाती है सभी के लिए किताबें एवम पढ़ाई के सामान, पटाखे, मिठाई, नमकीन, खिलोने आदि खुशियों की झोली में घर जाते वक्त बच्चो के हाथ में उपहार स्वरूप दे दिया जाता है ।
खुशियों की दिवाली कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डोनेट थोड़ा सा और ल्यासा फांउडेशन और आशीर्वाद ब्लड डोनेशन के अभिजीत पारख, सुषमा श्री जी, विकास जायसवाल, स्मिता तांडी, खुशी जैन, सूरज साहू, हरजिंदर सिंह, राज अढतिया, रूपल गुप्ता सहित संस्था से जुड़े सभी लोग एकजुट होकर कार्यकरने में जुटे हुए है।

Related Articles

Back to top button