एससीईआरटी द्वारा आयोजित नवनियुक्त व्याख्याताओं के चौथे चरण का अधिस्थापन प्रशिक्षण हुआ संपन्न जिले के व्याख्याता दे रहे है प्रशिक्षण।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशनुसार एससीईआरटी रायपुर द्वारा नवनियुक्त हिंदी माध्यम के व्याख्याताओं का पांच दिवसीय अधिस्थापन प्रशिक्षण का चौथा चरण दिनांक 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2022 तक संपन्न हुआ। इस चौथे चरण में बलौदाबाजार, गरियाबंद, राजनांदगांव, सक्ति जशपुर, बलरामपुर और बीजापुर के लगभग 450 नव नियुक्त व्याख्याताओं को कुशल एवं प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर अमित मैसी व्याख्याता सिउड़, अश्विनी राठौर व्याख्याता धुरकोट, राघवेंद्र शर्मा व्याख्याता देवरघटा, पालेश ठाकुर व्याख्याता गौद द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण मेंपाठ्यचर्या,पाठ्यक्रम, पाठ्यपुस्तक, स्छष्ट, हृष्टष्ट, आकलन, पोक्सो एक्ट, अधिगम प्रतिफल, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, आचरण नियम, अवकाश नियम, 21वीं सदी की शिक्षा, पर्यावरण जल ऊर्जा संरक्षण, तनाव प्रबंधन, विषय प्रकृति, आईसीटी, शाला अभिलेख, नैतिकशिक्षा, संवेदनशीलता, संप्रेषण कौशल के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में भी गतिविधि आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रतिभागी व्याख्याताओं के द्वारा प्रशिक्षण समय सारणी अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जो मनमोहक रहा। एससीईआरटी के संचालक एवं स्कूल शिक्षा विभाग के विशेष सचिव श्री राजेश सिंह राणा जी के में कुशल दिशा निर्देश में यह प्रशिक्षण सम्पp777न हुआ। अपने संबोधन में श्री राणा ने नव नियुक्त व्याख्याताओ को शिक्षा विभाग में पदस्थ होने पर शुभकामनाएं देते हुए प्रशिक्षण का उद्देश्य और इस पर शासन की मंशा को बताया गया साथ ही शासन द्वारा शिक्षा की बेहतरी में समय-समय पर लिए गए निर्णय की जानकारी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की बात कहा गया। इस पूरे कार्यक्रम की समन्वयक डॉक्टर विद्यावती चन्द्राकर और उनकी टीम ने इन सारे कंटेंट को तैयार किया है जो शाला और शिक्षको को उत्कृष्ठ बनाने के लिए बहुत ही आवश्यक है।