छत्तीसगढ़
लोहे का बना धारदार चापड को लहराने वाले आरोपी पर सीपत पुलिस का प्रहार

*थाना-सीपत। *लोहे का बना धारदार चापड को लहराने वाले आरोपी पर सीपत पुलिस का प्रहार*⚡⚡
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ *आम जनता में बन गया था भय का महौल थाना सीपत ने कार्यवाही कर भेजा जेल*
*गिरफ्तार आरोपी*
राजकुमार सोनझरी पिता स्व मनोहर सोनझरी उम्र 54 साल निवासी मडई थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सउनी भारत सिंह मरकाम, आरक्षक सुधीर कुजुर, आरक्षक शरद साहू का विशेष योगदान रहा।