छत्तीसगढ़

रा.से.यो.का एक दिवसीय विशेष शिविर एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम संम्पन्न

रा.से.यो.का एक दिवसीय विशेष शिविर एवं अभिमुखीकरण कार्यक्रम संम्पन्न

खबरों एजेंसी के लिए मान्यता प्राप्त वेबसाइट से जुड़े 942569117

अमोरा शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से सबंद्ध शा उ मा शाला अमोरा की रा से यो इकाई का एक दिवसीय विशेष शिविर तथा अभिमुखीकरण कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सुशील एक्का व् जिला संगठन आयुक्त व प्राचार्य शा नवीन महाविद्यालय नवागढ़ के निर्देशन में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम में रा कु सिंह उ मा शाला के कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेन्द्र पांडेय महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वर्षा यादव आशीष मिश्र प्रभारी प्राचार्य अमोरा के आतिथ्य में संम्पन्न हुआ।

प्रभारी प्राचार्य आशीष मिश्र ने रा से यो का इतिहास,कार्यक्रम के उद्देश्य,रा से यो प्रमाण पत्रों के लाभ व्यक्तित्व विकास में रा से यो की भूमिका पर प्रकाश डाला।श्री राजेन्द्र पांडेय ने समाज सेवा में रा से यो की भूमिका,आपदा के अवसर पर स्वयं सेवकों की भूमिका,रा से यो खेल एवं प्रेरणा गीतों से स्वयं सेवकों को उत्साहित किया।श्रीमती वर्ष यादव ने रा से यो कार्यो,डिजिटल मीडिया के उपयोग एवं डिजिटल माध्यमो का शिक्षा में योगदान पर प्रकाश डालते हुए नैतिक और व्यवहारिक शिक्षा पर बल दिया।

कार्यक्रम अधिकारी संजय यादव ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका तथा विद्यार्थी जीवन मे अध्यन्ननेत्तर गतिविधियों के लाभ पर ज्ञानवर्धक उद्द्बोधन दिया तथा कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त किया। बौद्धिक सत्र के पश्चात स्वयं सेवकों ने विद्यालय परिसर पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए नवीन परिसर को स्वच्छ बनाने और गड्ढों को पाट कर रास्ते का निर्माण किया।

Related Articles

Back to top button