Uncategorized

बाजे गाजे के साथ निकली मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन झांकी

बाजे गाजे के साथ निकली मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन झांकी
मुंगेली:- शनिवार रात 9बजे बस स्टैंड कृषि उपज मंडी से मा दुर्गा की प्रतिमा के साथ बैंड बाजा, ढोल ताशे के साथ झाकी का दौर शुरू हुआ जो मुख्य मार्ग पड़ाव चौक ,पुराना बस स्टैंड से दाऊपारा से होकर सूरीघाट तालाब में विसर्जित किया गया मा दुर्गा विसर्जन झांकी को देखने के लिए शहर के लोगों में खासा उत्साह व उमंग नजर आया विसर्जन के लिए निकली झांकियों में डीजे, बैंड और ढोल-ताशे की आवाज में लोग झूमते रहे मां की प्रतिमाएं और मनमोहक झांकियां देखने के लिए लोगों में उत्साह बढ़ता गया देर रात होने पर भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ मुंगेली के विभिन्न समितियों द्वारा स्वागत के लिए अलग अलग स्टेज बनाया गया जिसमें आगर स्पोर्ट्स क्लब समिति के सदस्य किशोरी केसरवानी, शैलेश पाठक, स्वतंत्र मिश्रा, सोमवर्मा, सुनील पाठक, आशीष मिश्रा, संजय यादव के द्वारा पुरस्कार के रूप में पहला ईनाम सर्वेश्वरी दुर्गा उत्सव समिति आगर क्लब को 11000रू व शील् द्वितीय पुरस्कार सिद्धिविनायक दुर्गा उत्सव समिति मलाई घाट 5100 रू शील्ड एवं तृतीय इनाम हरिओम दुर्गा उत्सव समिति रेस्ट हाऊस 3100रू शील्ड दिया गया वही पुलिस प्रशासन द्वारा चौक चौराहो पर चाक चौबंध व्यवस्था कि गईं थी….

Related Articles

Back to top button