खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शंकराचार्य महाविद्यालय में सेक्टर स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन

नवीन महाविद्यालय खुर्सीपार एवं सेठ आरसीएम महाविद्यालय ने रहे विजेता

भिलाई। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग एवं हेमचंद यादव विश्व विद्यालय, दुर्ग के मार्गदर्शन में सेक्टर स्तरीय महिला/पुरूष दो दिवसीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई में किया गया।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय की निदेशक/प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह थी। इस अवसर पर महाविद्यालय अति. निदेशक डॉं जे. दुर्गा प्रसाद रॉव, डॉ. ऋतु दुबे, अग्रणी महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी श्री अब्दुल महमुद, डॉ. दिनेश नामदेव एवं महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ. विरेन्द्र कुमार सिंह मंच पर आसीन थे।

मुख्य अतिथि डॉ. रक्षा सिंह ने प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए कहा की वे खिलाडी भावना का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करे और प्रतियोगिता के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह एवं डॉ. ऋतु दुबे ने टेबल-टेनिस खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में 09 महाविद्यालय के महिला/पुरूष टीमें शामिल हुई। मैच में विजेता एवं उपविजेता की टीम के खिलाडियों को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह, महाविद्यालय अति. निदेशक डॉं जे. दुर्गा प्रसाद रॉव एवं अतिथियों द्वारा ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान दुर्ग सेक्टर टेबल टेनिस (महिला/पुरूष) टीम का चयन किया गया है। जिसमें पुरूष वर्ग में एम.रवि राज, कुनाल, समीर चैधरी, आयुष रावत शासकीय नवीन महाविद्यालय खुर्सीपार, भिलाई, आर्यन जैन सेन्ट थामस महाविद्यालय, भिलाई, महिला वर्ग में काजल, शर्मिष्ठा शर्मा सेठ आर.सी.एम. महाविद्यालय दुर्ग, कु. शैल शासकीय विज्ञान महाविद्यालय दुर्ग, गौतमी सेन्ट थामस महाविद्यालय, भिलाई का चयन किया गया है। उक्त चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दुर्ग सेक्टर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन खिलाडिय़ो का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 से 22 सितंबर को महाविद्यालय में किया जायेगा।

टेबल-टेनिस पुरूष वर्ग के परिणाम इस प्रकार रहा

पुरूष वर्ग में विजेता शासकीय नवीन महाविद्यालय खुर्सीपार, भिलाई रहे, शासकीय चंदुलाल चंद्राकर महाविद्यालय उपविजेता रहा। वहीं  महिला वर्ग में विजेता सेठ आर.सी.एम. महाविद्यालय दुर्ग तथा सेन्ट थामस महाविद्यालय ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी, भिलाई में 23 से 24 सितंबर को आयोजित होगा।

प्रतियोगिता के पर्वेक्षक डॉ. ऋतु दुबे, अब्दुल महमुद, संजय थे। चयनकर्ता में डॉ. ऋतु दुबे डॉ. दिनेश नामदेव, कैलाश वर्मा, प्रेमराज जाचक थे। निर्णायक में  प्रेमराज जाचक (चीफ रैफरी), आदित्य जैन, पवन दास, विशाल विश्वकर्मा थे। मैनेजर में डॉ. सुनीता झा, डॉ. दिनेश नामदेव,  कैलाश वर्मा, डॉ. प्रमोद तिवारी थे एवं अन्य क्रीड़ाधिकारी, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. महेन्द्र शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button