Uncategorized

आरोपी जेल से धमका रहा पीड़ित को … 307 के आरोपी की जेल से चल रहा रंगदारी समझौता करनें बना रहा दबाव

रतनपुर—नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक दो गांधीनगर में रहने वाले निरंजन सिंह तथा राजेश सिंह पर जमीन विवाद के चलते प्राणघातक हमला करने वाले मुख्य आरोपी अरविंद जायसवाल द्वारा जेल से फोन कर प्रार्थी को धमकाने का मामला सामने आया है,जिसकी शिकायत प्रार्थी ने जेल अधीक्षक तथा रतनपुर थाना प्रभारी से कर अपनी सुरक्षा मांगते हुए त्वरित कार्यवाही की मांग की है,
उपरोक्त सम्बन्ध में प्रार्थी निरंजन सिंह क्षत्रिय ने स्थानीय आरक्षी केंद्र में लिखित शिकायत देते हुए बताया है कि बीते दिनों जमीन विवाद को लेकर गांधीनगर वार्ड क्रमांक दो निवासी अरविंद जायसवाल, रविन्द्र जायसवाल, दीपक जायसवाल ,अमित जायसवाल के द्वारा अश्लील गाली गलौच कर उसे व उसके भाई को जान से मारने का प्रयास किया गया था इस दौरान उसके भाई के सिर पर संघातिक चोटें आई थी,जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए उक्त आरोपियों पर धारा 307,506,294,323,34 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया था,और वो अभी भी पुलिस रिकार्ड के अनुसार जेल में ही है,
** जेल के बजाय सिम्स में आराम कर रहा है आरोपी**
प्रार्थी ने बताया कि मुख्य आरोपी अरविंद जायसवाल पिछले कई दिनों से बीमारी का झूठा बहाना बनाकर तथा जेल प्रबन्धन से साथ गांठ कर स्वयँ को सिम्स में भर्ती करा लिया है,जहाँ से वह मोबाइल के अलग अलग नम्बरो से जिनमे से एक से कॉल कर उन्हें व उनके परिजनों को प्रकरण में समझौता कराने धमका कर दबाव डाला जा रहा है, उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्थानीय आरक्षी केंद्र में दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज है, अतः उनकी जान माल की रक्षा कर उन्हें न्याय दिलाने की कृपा करें,
** राजस्व अमले के सामने किया था हमला**
जमीन का सीमांकन करने पहुंचे रतनपुर राजस्व निरीक्षक दल के सामने ही हमले का मास्टर माइंड अरविंद जायसवाल ने इन दोनों भाइयों पर प्राणघातक हमला किया था,दिन दहाड़े राजस्व अमले के सामने अपनी दादागिरी प्रदर्शित करने इस तरह के अवैधानिक कार्य को अंजाम देने की कोशिश की गई थी,जो उसके आपराधिक प्रवित्ति को स्पस्ट करता है,
,

Related Articles

Back to top button