छत्तीसगढ़

एनवाईके दुर्ग ने चिरपोटी में चलाया स्वच्छता अभियान

एनवाईके दुर्ग ने चिरपोटी में चलाया स्वच्छता अभियान

उतई/दुर्ग: युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग छग द्वारा नवहित युवा मंडल चिरपोटी के सहयोग से स्वच्छ भारत 2.0 कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम पंचायत चिरपोटी में प्लास्टिक संग्रहण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत, दुर्गा पंडाल, गायत्री मंदिर, तालाब किनारे व गलियों में स्वच्छता अभियान चलाकर प्लास्टिक कचरे का संग्रहण किया गया एवं संग्रहित कचरे को पृथक्करण केंद्र भेजा गया।
कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग के जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा, ग्राम सरपंच पोषण साहू, एनवाईके दुर्ग मास्टर ट्रेनर एवं शौर्य संगठन सचिव आदित्य भारद्वाज, नवहित युवा मंडल अध्यक्ष राजेश साहू, एनवाईके दुर्ग एमटीएस आशीष एनवाईवी यादवेंद्र विशेष रूप से उपस्थित थे।
जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा ने स्वयं युवाओं के साथ मिलकर प्लास्टिक कचरा इकट्ठा किया एवं ग्रामीणों को सन्देश देते हुए कहा प्लास्टिक का अनियंत्रित उपयोग और खराब प्रबंधन अनेक भयावह बीमारियों का कारण बनते जा रहा है। स्वच्छता दैनिक जीवन का अहम हिस्सा होना चाहिए क्योंकि यह लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। उन्होंने सभी को संकल्प दिलाते हुए कहा सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करें एवं देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने में योगदान सुनिश्चित करेंगे।
मास्टर ट्रेनर आदित्य भारद्वाज ने प्लास्टिक से होने वाली बीमारियों जैसे कैंसर, अस्थमा, श्वसन सम्बन्धी बीमारी के प्रभाव व बचाव की जानकारी देते हुए प्लास्टिक प्रबंधन के उपाय बताए।
ग्राम चिरपोटी सरपंच पोषण साहू ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी देते हुए युवाओं व महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रोशन साहू, देवेंद्र साहू, सौरभ साहू, सुमित साहू, ज्ञानेश्वर, सतीश, टाइगर, महिला मंडल से माधुरी साहू, खिलेश्वरी साहू, इवती साहू, भारती साहू, ज्योति, नगीना, शांति, पूर्णिमा, सावित्री साहू सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button