छत्तीसगढ़

साधुओं पर हुए हमले और दुर्ग जिले में बढ़ते अपराध को लेकर सोमवार को आधे दिन दुर्ग बंद का आह्वान

*साधुओं पर हुए हमले और दुर्ग जिले में बढ़ते अपराध को लेकर सोमवार को आधे दिन दुर्ग बंद का आह्वान!*
*ज्ञात हो कि दुर्ग जिले के भिलाई में बच्चों के अपरहणकर्ता मानकर तीन साधुओं के साथ बेरहमी से पिटाई की और इस अमानवीय कृत्य को देश भर की मीडिया ने प्रमुखता से उठाया,दुर्ग जिले में इन दिनों ऐसी खबर जोर शोर से चल रही है की बच्चों को अगवा करने की गैंग घूम रही है और इसी के चलते निहत्ते साधुओं पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उनकी बेदम पिटाई भी हो गई,इसे लेकर मोदी आर्मी संगठन ने जिला प्रशासन को दोषी मानते हुए सोमवार को विरोध में दुर्ग शहर आधे दिन के लिए बंद करने का आह्वान किया है,इस विरोध में सर्व ब्रह्मण समाज सहित अभी तक शीतला स्वरूपा मंदिर समिति,हनुमान सेना,गौ रक्षा वाहिनी सहित श्री राम पंचायती मंदिर समिति गांधीचौक का समर्थन मिला है,दुर्ग जिले में अपराध इस कदर बढ़ चुका है कि लूट,चोरी और हत्या जैसे गंभीर अपराध एक आम बात हो गई है,अपराधियों में कानून के भय नाम की कोई जगह ही नहीं बची है,नतीजन हर दिन की सुबह एक नए अपराध से हो रही है,साधुओं के साथ हुई घटना भी जिला प्रशासन की लापरवाही का ही परिणाम है,यदि शहर में बच्चों को अगवा करने की ऐसी कोई अफवाह फैलाई जा रही है तो उसे जिला प्रशासन को गंभीरता से लेकर आम जन में जागरूकता आए ऐसे कदम उठाने थे और हकीकत में ऐसी कोई गैंग घूम रही तो उन अपराधियों को पकड़ने की मुहिम तेज करनी चाहिए थी,किंतु जिला प्रशासन की निद्रा ने समाज और दुर्ग जिले को साधुओं को लहूलुहान करने जैसी अमानवीय कृत्य से कलंकित करने का कार्य किया है,एक तरफ अपराध और अपराधी वीवीआईपी जिले में फल फूल रहे हैं दूसरी तरफ अज्ञानता के चलते कई लोग पीड़ित हो रहे हैं,इसी को लेकर मोदी आर्मी संगठन ने सोमवार 10 अक्टूबर को आधे दिन के लिए दुर्ग शहर बंद करने का आह्वान किया है ताकि निद्रा अवस्था में सोई जिला प्रशासन को जगा सकें जिसका समर्थन कई समाज संगठन और समितियों द्वारा किया गया है!*

Related Articles

Back to top button