Uncategorized
खाताधारक को अनुचित लाभ दिलाने के प्रकरण मे आमागोहन का पटवारी हुआ निलंबित

कोटा ब्लाक के आमागोहन का पटवारी रेवतीरमण पैकरा पर गांव के ही एक खाताधारक को अनुचित लाभ दिलाने के दौरान किसान परची मे त्रुटीपूर्ण प्रविष्टी कर न्यायालय को गुमराह करने का कार्य किया गया है जिसकी पुष्टी होने पर कोटा अनुविभागीय अधिकारी के व्दारा तत्काल प्रभाव से पटवारी रेवती रमण पैकरा को निलंबित किया गया है निलंबन अवधी मे राजस्व कार्यालय कोटा मे उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश कोटा एसडीएम ने जारी किया है