छत्तीसगढ़

श्रेष्ठ लेखक के रूप में डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति का नाम जैकी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज, टैलेंट आईकॉन अवार्ड देने की घोषणा 

श्रेष्ठ लेखक के रूप में डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति का नाम जैकी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज, टैलेंट आईकॉन अवार्ड देने की घोषणा

            जैकी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (JBWR) दुनिया भर में प्रतिभाशाली लोगों की अनूठी उपलब्धियों को पहचानने एवं प्रकाशित करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करता है। इसी कड़ी में जेबीडब्लूआर द्वारा मस्तूरी-बिलासपुर निवासी डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति का नाम “विश्व में सर्वाधिक होनहार लेखक” के रूप में दर्ज करते हुए उन्हें टैलेंट आईकॉन अवार्ड- 2022 प्रदान करने हेतु निर्णय लिया गया है। आप वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग में उपसंचालक हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के संस्थापक एवं प्रदेशाध्यक्ष भी हैं। हाल ही में असाधारण साहित्य सेवा के लिए वर्ष- 2022 का डॉ. नेल्सन मंडेला ग्लोबल ब्रिलियंस अवार्ड के लिए भी आपका चयन हुआ है। 

            डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति गद्य और पद्य की सभी प्रमुख विधाओं में साहित्य सृजन करते हैं। अब तक आपकी 31 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इसमें पद्य विधा की 18 और गद्य विधा की 13 पुस्तकें शामिल हैं। गद्य विधा के अन्तर्गत 7 कहानी संग्रह, 4 लघुकथा-संग्रह एवं 2 उपन्यास शामिल हैं। आपके द्वारा सेक्स वर्करों की विवशताओं, जीवन-संघर्ष, उनकी समस्याओं एवं समाधान के बारे में लिखा गया “अदा” उपन्यास विश्व में सर्वाधिक पढ़े जाने वाले उपन्यासों में से एक है। अभी आपकी दर्जन भर पुस्तकें प्रकाशनाधीन हैं।

            कवि, लेखक, समीक्षक एवं सम्पादक- साहित्य वाचस्पति डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति को 16 अक्टूबर 2022 को मायिलादुथुराई, तमिलनाडु में आयोजित भव्य समारोह में श्रेष्ठ लेखक का टैलेंट आईकॉन (नैसर्गिक प्रतिभा प्रतीक सम्मान) प्रदान किया जाएगा। इसके तहत आकर्षक प्रमाण पत्र, मेडल, ट्रॉफी, बैज इत्यादि प्रदान किए जाएंगे। साथ ही विभिन्न वेबसाइटों में उपलब्धियों को दर्ज कर लोगों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करने हेतु विश्व भर में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 

            जैकी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति का नाम शामिल होने तथा टैलेंट आईकॉन-2022 प्रदान किए जाने की खबर लगते ही साहित्य जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस मौके पर परिजनों के अलावा छत्तीसगढ़ कलमकार मंच के डॉ. गोवर्धन मार्शल, ज्ञानी लहरे, जुगेश बंजारे धीरज, गणेश्वर आजाद, मणिशंकर दिवाकर गदगद, मनोज खाण्डे मन, सुरजीत, तिलक तनौदी, जगतारन डहरे, कार्तिक पुराण घृतलहरे, बूँदराम जांगड़े, दिलीप खोटे, रमेश टण्डन, कमलेश कमल, रमेश भास्कर रसिय्यार, अश्वनी कोसरे प्रेरक, डॉ. दुर्गाप्रसाद मेरसा, अनिल कुमार मौर्य अनल, हजारी लाल कुर्रे, परमेश्वर प्रसाद अंचल, अशोक बंजारे, ओम प्रकाश पात्रे, प्रेमदास प्रेम, प्रीतलाल कुर्रे, खेमचन्द कुर्रे, गणेश महन्त, डॉ. श्यामा कुर्रे, श्रीमती कामिनी पुरेना, श्रीमती कौशिल्या खुराना इत्यादि साहित्यकारों ने हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

Related Articles

Back to top button