छत्तीसगढ़

दुर्गा विसर्जन में निकली झांकी में हुआ जमकर पथराव डीजे और वाहनों में तोड़फोड़

*दुर्गा विसर्जन में निकली झांकी में हुआ जमकर पथराव डीजे और वाहनों में तोड़फोड़*

भूपेंद्र रिपोर्टर….

 

*बिलासपुर- नवरात्रि के माता रानी के नौ दिन तक धुमधाम से पुजा अर्चना के बाद विसर्जन करने के दिन 6 अक्टूबर को बिलासपुर शहर व आस पास की दुर्गा माता का विसर्जन करने का तैयारी अलग अलग दुर्गा पंडाल के समिति के लोग डीजे और झांकी का अपनी अपनी तैयारी करने मे दिन से ही लग चुके थे कि सभी रात मे एक साथ डीजे की धुन व झांकी के साथ माता रानी का अच्छा से विदाई करेंगे लेकिन न्यायधानी बिलासपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान दो पक्षों की भिड़ंत हो गई जिसके बाद जमकर दोनों के बीच पथराव हुआ यहां तक की विसर्जन में लगे वाहनों और डीजे पर भी जमकर तोड़फोड़ लाठी, डंडे चले, आधे घण्टे तक बीच सड़क पर आंतक का तांडव होता रहा लाठी डंडे राड और पत्थराव होता रहा बिलासपुर में हर वर्ष दशहरे के दूसरे दिन पूरे शहर में एक साथ झांकी निकालकर दुर्गा विसर्जन किया जाता है बीती रात से ही शहर के गोल बाजार से लेकर पचरी घाट तक विसर्जन की तैयारियां की गई थी इस दौरान राजनैतिक और सामाजिक तौर पर झांकियों का स्वागत करने की व्यवस्था भी बनाई गई थी, लेकिन सुबह होते होते दुर्गा विसर्जन के दौरान दो ग्रुप की आपस में झगड़ा हो गई जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव किया गया ग्रुपों में पुरुषों के साथ महिलाओ ने भी पत्थर चलाएं मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पत्थरबाजी के दौरान लोगों को भी चोटे आई हुई है।*
*क्योंकि दूर-दूर से दुर्गा विसर्जन देखने आए लोग रात भर सड़क के किनारे बैठकर झांकियां देखते हैं और जिस दौरान पथराव हुआ आसपास में लोगों की संख्या बहुतायत में मौजूद थी। दुर्गा विसर्जन का माहौल लड़ाई के माहौल मे बदल गया बिलासपुर के दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए घटना को पुलिस को इस पूरे मामले की जांच कर वाहनों पर पथराव और तोड़फोड़ करने वाले दोषियों की गिरफ्तारी में देर नहीं करनी चाहिए नही तो दोषियों के हौसले बुलंद होगे और पुलिस प्रशासन का डर भय लोगो के मन से चला जायेगा अब देखने वाली बात यह है कि इस घटना के बाद आगे की कार्यवाही पुलिस क्या करती है।*

Related Articles

Back to top button