बेमेतरा

*ग्राम गुधेली में युवा दशहरा उत्सव समिति गुधेली के संयोजन में दशहरा उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया*

बेमेतरा:- विगत 20 वर्षों से युवा दशहरा उत्सव समिति द्वारा दशहरा उत्सव का आयोजन करते आ रहे हैं । आस पास के करीब 50 गांव के लोग दशहरा उत्सव देखने ग्राम गुधेली बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। रामलीला के मंचन के पश्चात विशालकाय रावण का पुतला दहन किया गया आधे घंटे तक आतिशबाजी कर कार्यक्रम के भव्यता को बढ़ाया गया था।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल एवं अध्यक्षता अवधेश सिंह चंदेल पूर्व विधायक बेमेतरा रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में मानसिंह वर्मा ,पोषण वर्मा, राहुल टिकरिहा, योगेश तिवारी,नारायण सिंह चौधरी, कमल सिंह साहू ,सरपंच रुकमणी ठाकुर थे। विजय बघेल ने उपस्थित जनसमुदाय को दशहरा पर्व की शुभकामना अर्पित करते हुए लोगो को अहंकारियो से बचने की बात कही। आजकल गांव गली में रावन रूपी अहंकारी घूम रहा है । रावन को भी घमंड था। लेकिन उसका हश्र क्या हुआ आप सब जानते हैं।रावण के सिर पर गदहा बैठ गया था।

कार्यक्रम को सुचारू संचालन करने में समिति के संरक्षक डॉ डी के वर्मा समिति के अध्यक्ष नेतराम परगनिया , उपाध्यक्ष मोहन साहू एवं रामलीला मंडली के निरंजन साहू धनुश साहू ,भरत चौहान ,भागीरथी साहू ,मोहन साहू,भोजराम साहू, रमेश साहू, शिवराम परगनिहा, जीतू साहू, प्रेम वर्मा ,चंद्रकांत हिरवानी , बद्री साहू का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर यशवंत वर्मा,गोलू वर्मा,मनोज वर्मा दुर्गा प्रसाद सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button