बेमेतरा :-जिले के सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत 13 विकास कार्यों के लिए 64 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। सांसद लोकसभा क्षेत्र दुर्ग विजय बघेल के अनुशंसा पर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है। जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा नवागढ़ के ग्राम पंचायत जेवरा (एन) के अश्रित ग्राम देवरी में मेन रोड से उत्तम नेताम के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु राशि 5 लाख, ग्राम पंचायत करमसेन में महामाया से लेकर रामेश्वर ठाकुर के घर तह सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत अमोरा में यज्ञ स्थल से गंगा प्रसाद के घर तक सीसी रोड निर्माण 5 लाख, ग्राम पंचायत घोरहा में घनश्याम के घर से छन्नू लाल बेदराम के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत कामता में रंजीत के घर से आदिक के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत बिनैका में शिवनंदन के घर से बुधारी के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख, ग्राम पंचायत गनिया में मेन रोड से रामगोपाल साहू के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख एवं ग्राम पंचायत भोपसरा में रवि के घर से जीवन के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रुपये, विधानसभा बेमेतरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुरुजपुरा में प्राथमिक शाला से ललित सिन्हा के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये एवं ग्राम पंचायत भेड़नी के वार्ड 12 में सीसी रोड निर्माण हेतु 4 लाख रुपये, विधानसभा साजा अन्तर्गत ग्राम कोंगियाकला में भुखन खान के घर से मुक्तिधाम तक सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम बरगा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये एवं नवकेशा में सीसी रोड निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। नवागढ़ में निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नवागढ़, बेमेतरा हेतु क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला एवं साजा हेतु क्रियान्वयन एजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साजा को बनाया गया है। जिलाधीश ने सांसद निधि विकास योजनांतर्गत से निस्पादिक कार्य के बारे मे स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए सांसद के नाम सहित सांसद निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापट कांक्रीट बोर्ड एवं सुस्पष्ट रुप से कार्य स्थल पर लागाये जाने के निर्देश दिए हैं।