Uncategorized

हाईवे पेट्रोलिंग टीम की लोगों ने की सराहना…..

 

हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने घायल बंदर का फॉरेस्ट रेस्क्यू बुलाकर इलाज कराया ..

बिलासपुर- मोह तराई ओवर ब्रिज के पास कोई अज्ञात वाहन बंदर का एक्सीडेंट करके भाग गया जिसे बंदर घायल अवस्था में रोड के किनारे पर बैठा था पेट्रोलिंग के दौरान हाईवे पेट्रोलिंग की टीम लोखंडी से रतनपुर तरफ पेट्रोलिंग करते जा रही थी तभी मोह तराई ओवर ब्रिज के पास बंदर घायल अवस्था पर बैठा था सुरक्षा की दृष्टि से कुत्तों और जानवरों की डर से भी बंदर डर रहा था, बंदर का पैर टूटा था चलने में असमर्थ था और पैर में काफी चोटें लगी थी तभी हाईवे पेट्रोलिंग टीम में तैनात आरक्षक श्रीकांत मिश्रा संदीप त्रिपाठी ने फॉरेस्ट रेस्क्यू टीम एवं डिपो बिलासपुर रेंजर रतनपुर से संपर्क कर बंदर को बिलासपुर कानन पेंडारी भिजवाया मानवता की दृष्टि से आसपास के लोगों ने काफी सराहना की ।

Related Articles

Back to top button