कांकेर में मुख्यमंत्री के रोड-शो में शामिल हुये केशकाल विधायक संतराम नेताम
सैकड़ों समर्थकों ने मुख्यमंत्री से मांग की विधायक को मंत्री बनाने की
कोण्डागांव । छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दो दिवसीय बस्तर संभाग दौरे में केशकाल विधानसभा के विधायक संतराम नेताम अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांकेर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रोड शो में शामिल हुए। इस दौरान केशकाल विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आम जनता ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपने विधायक को महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारियां देने के लिए निवेदन किये और बताया कि केशकाल विधानसभा जो कि भाजपा का गढ़ माना जाता था उस क्षेत्र में संतराम नेताम को रिकार्ड तोड़ मतों से दो बार क्षेत्र की जनता ने अपना भरोसा जताते हुए विजयश्री दिलाया है, और बताया कि संतराम नेताम एक ऐसे इकलौते विधायक है जिन्होनें विपक्ष के नाक में दम कर क्षेत्र का विकास किया क्षेत्र की सड़कों के लिए धरना, भूख हड़ताल किया व स्वयं के व्यय व परिश्रम पर बढ़बत्तर से विश्रामपुरी तक सड़क मरम्मत का कार्य सप्ताह भर में पूर्ण किया था इसी तरह विधानसभा के कई क्षेत्र जहां पूर्व में किसी भी पार्टी के विधायक ने झांक कर भी नहीं देखा वहां पहुंचकर वहां के लोगो की समस्या से रू-ब-रू होकर रात्रि विश्राम किया और दिल जान से उस क्षेत्र का विकास करने में अहम भूमिका निभाया है जिसका परिणाम पूर्व चुनाव में मिले मतों का अंतर दोगुना देखने को मिला ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008