छत्तीसगढ़

विधायक मो. अकबर ने कबीरधाम नामदेव समाज के भवन हेतु 10 लाख की स्वीकृति की MLA Mr. Akbar approved 10 lakh for the building of Kabirdham Namdev Samaj

विधायक मो. अकबर ने कबीरधाम नामदेव समाज के भवन हेतु 10 लाख की स्वीकृति की

 

छत्तीसगढ़ रायपुर

कबीरधाम नामदेव समाज कल्याण समिति जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव के द्वारा वर्षो से सामाजिक भवन के लिए की जा रही मांग पर विधायक एव मंत्री मोहम्मद अकबर ने नामदेव समाज के भवन हेतु किए 10 लाख की स्वीकृति प्रदान करते हुए समाज प्रतिनिधि मंडल से भेट करते हुए बताए कि नामदेव समाज के लिए समाज काफी दिनो से लगातार मांग करते रहे ,चूंकि जमीन के आभाव के कारण कुछ दिक्कत आ रही थी लेकिन इसी कड़ी में ग्राम पंचायत द्वारा जमीन का स्वीकृति मिलते ही, मैने समाज पूर्व के मांग को ध्यान में रखकर समाज के अध्यक्ष को फोन कर समाज के कार्य के लिए आने का चर्चा कर मिलने बुलाकर समाज के लिए जमीन पर 10 लाख की भवन की स्वीकृति प्रदान करते हुए इनके वर्षो से लंबित मांग को पूरा करते हुए मुझे भी खुशी हुई। इसपर
संरक्षक श्री रवि शंकर नामदेव सचिव श्री कैलाश नामदेव ने माननीय अकबर जी को भवन के लिए 10 लाख की स्वीकृति पर पूरे समाज के समस्त सदस्य तरफ से आभार धन्यवाद व्यक्त किए ।श्री अभिताब नामदेव ने बताया कि जल्द ही सामाजिक मीटिंग की जायेगी ।

Related Articles

Back to top button