कवर्धाछत्तीसगढ़

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं BSG पदेन जिला आयुक्त

कवर्धा छत्तीसगढ़

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं BSG पदेन जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी एमके गुप्ता व जिला संगठन आयुक्त अजय चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में ओपन सीनियर स्काउट गाइड टीम- भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम कवर्धा द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन नगर के शासकीय प्रमुख प्राथमिक शाला कवर्धा में आयोजित किया गया! साथ ही पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया!
रोवर लीडर विजय कुमार साहू ने बताया कि प्रार्थना में सर्वप्रथम प्रातः स्मरण से प्रार्थना सभा की शुरुआत हुई इसके पश्चात सरस्वती वंदना, गुरु महिमा, रघुपति राघव राजाराम, जय बोलो सत धर्मों की, सभी धर्मों की व्यक्तिगत प्रार्थनाएं, वी शैल ओव्हरकम, हर देश में तू एवं शांति पाठ के साथ प्रार्थना सभा का समापन किया गया एवं पोस्टर के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया! तत्पश्चात स्थानीय रानी झांसी बालोद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के मूर्ति में माल्यार्पण किया गया!
कार्यक्रम में क्रू व टीम के रोवर्स रेंजर्स एवं विवेकानंद हाई स्कूल कवर्धा के गाइड्स व प्रभारी शामिल हुई!

Related Articles

Back to top button