छत्तीसगढ़

नाले के पास मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका Dead body of young man found near drain, fear of murder

पलारी। बलौदाबाज़ार जिले में एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में नाले के पास मिली है। शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवक का शव घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर नाले के किनारे पाया गया। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार पलारी थाना क्षेत्र के गांव ग्राम वटगन में युवक की लाश मिली है। लाश पर सिर के पीछे गंभीर चोटों के निशान पाये गये हैं। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। युवक के साथियों और आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मृतक का नाम दिनेश बंजारे है जिसकी उम्र 21 साल बताई जा रही है। बीती शाम लगभग 6 बजे के आसपास युवक को गांव के ही चौक पर देखा गया था। इसके बाद महज दो घंटे बाद युवक का शव घर से 500 मीटर आगे रात 8 बजे के लगभग एक नाले के किनारे देखा गया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button