पूछता है मुंगेली व्यापारी गण प्रशासन व पालिका से नाली निर्माण या रोजी रोटी से खिलवाड़…
पूछता है मुंगेली व्यापारी गण प्रशासन व पालिका से नाली निर्माण या रोजी रोटी से खिलवाड़…
मुंगेली नगर के विकास और सौर्दयीकरण की परिकल्पना को साकार करने के उदेश्य से की गई कार्यवाही का असर अब नगर के छोटे और मझौले व्यापारियों पर साफ नजर आने लगा है कहने को तो नगर के मुख्य मार्ग के चौडी करण को लेकर समय समय पर कई बार मांग उठती रही है जिसको लेकर प्रशासन और पालिका प्रशासन दोनो बीच बीच में कुंभकरर्णी जाग भी रहे थे किंतु इस बार प्रशासन और पालिका प्रशासन का नींद से जागना व्यापारियों के लिए जी का जंजाल बन गया है ठीक त्यौवहार से पहले प्रारंभ की गई इस कार्यवाही के असर के चलते फुटपाथ पर दुकान लगाने वालो सहित चाय ठेले गुम्टियों पर दिखने लगा है उनको अब साल भर के मुख्य त्यौवहार को मनाने जद्दोजहद करना पड रहा है
गौरतलब हो कि शहर को व्यस्थित करने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी व नगर पालिका प्रशासन ने 23 तारीख को गोल बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया सड़क को चौड़ीकरण को लेकर बलानी चौक,चूड़ीलाइन,एवं गोल बाजार से मस्जिद रोड तक दुकान के बाहर बने पाटे को तोड़ कर अतिक्रमण हटाया गया दुकानदारों द्वारा पूछे जाने पर अनुविभागिय अधिकरी अमित कुमार ने बताया कि जल्द से जल्द नाली निर्माण का काम चालू किया जाएगा जिसमे दो दिन बाद 25 तारीख को ठेकेदार द्वारा बलानी चौक से नाली निर्माण के कार्य चालू किया गया आधा अधूरा नाली निर्माण कर काम कर बन्द कर दिया गया है वहां के व्यापारी का कहना है काम बन्द होने के कारण मटेरियल रोड रखे होने से लोगों को आवाजाही में दिक्कत है जिसके चलते उस लाइन के दुकानों में कस्टमर न होने से नुकसान झेलना पड़ रहा है वहीं 9 दिन से पाटा टूटा हुआ है काम रुकने से दशहरा दिवाली त्यौहार में हमें काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।
आसपास के दुकानदारों का कहना कि काम तेजी से नहीं हो रहा है एक दिन काम होता दो दिन बन्द रहता है नाली निर्माण न होने से दुकान में भी आने जाने में परेशानी हो रही है नगरपालिका अधिकारी से बात करने पर जल्द बनने की आश्वासन बस दिया जा रहा है पहले से बना हुआ चौड़ा नाली को और सकरा किया जा रहा है साथ ही वहा के दुकानदारों का कहना है कि जो थोड़ा बहुत काम हुआ है ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन से निर्माण किया गया व्यापारी गण का नगर पालिका प्रशासन पर गहरा आक्रोश है