छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सभी कर्मचारियों को जल्द मिलेगा अगस्त माह का वेतन-महापौर

दोबारा गलती न हो, इसका ध्यान रखें, समय पर वेतन का भुगतान करें

दुर्ग! महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर ने निगम अधिकारियों को निर्देशित कर कहा शहर की सफाई करने वाले सफाई कामगारों को नियमित भुगतान करें। दोबारा गलती न हो इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा प्लेसमेंट में काम करने वालों का पीएफ कटौती की जाती है बताया जा रहा है कि वह भी दो माह से जमा नहीं किया गया है यदि कोई परेशानी हो तो मेरी जानकारी में लाया जाए। उन्होंने सभी कर्मचारियों का संबोधित कर कहा आप लोग चिंता न करें, आपको प्रति माह नियमित वेतन का भुगतान किया जावेगृजह अहा और आपका रुका पीएफ राशि को भी जल्द जमा करा दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने कहा आप लोगों का आज की पूरी हाजरी दी जाएगी परन्तु आप लोग अपने कार्य क्षेत्र में जाकर निष्ठा एप में अपनी उपस्थित अवश्य दर्ज करायेगें। इस मौके पर राजस्व प्रभारी शिवेन्द्र परिहार, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, प्रभारी लेखा अधिकारी पूनाराम देवांगन, स्वास्थ्य अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा और सफाई कर्मचारी संगठन के लोग उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग में 700 से अधिक सफाई कामगार प्लेसमेंट में कार्य करते हैं जिनका माह अगस्त 2019 का वेतन नहीं मिलने से वे आज महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर से मुलाकात की और उन्हें अब तक वेतन का भुगतान नहीं होने की जानकारी देने के साथ पीएफ राशि को भी नियमित जमा नहीं करने की बात बताये। महापौर श्रीमती चंद्राकर ने तत्काल कार्यपालन अभियंता, प्रभारी लेखाधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी को तलब कर यथा स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को कहा पूरे शहर की गंदगी साफ करने वाले कामगारों को समय पर वेतन नहीं देना असंवैधानिक हैं। इसकी जानकारी मुझे नहीं थी कि उन्हें अगस्त का वेतन नहीं मिला है। परन्तु अब ध्यान रखा जाएगा और सभी का पीएफ राशि भी समय पर भेजी जाएगी। उन्होंने कहा आज आप सभी आधा समय का कार्य कर लंच समय पर मुझसे मिलने आये हैं आज की पूरी हाजरी दी जाएगी परन्तु आपको अपने कार्य क्षेत्र में जाकर निर्धारित समय पर निष्ठा एप में उपस्थिति देना आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button