मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कुछ ही देर में शामिल होंगे सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधियों की भेट मुलाकात में

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कुछ ही देर में शामिल होंगे सामाजिक संगठनो के प्रतिनिधियों की भेट मुलाकात में
कवर्धा,। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कुछ ही देर में पंडरिया विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय में आयोजित सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात करेंगे।
बता दे कि मुख्यमंत्री श्री बघेल अपने प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात एवं जन चौपाल आयोजन आयोजन में शामिल होने के लिए आज शुक्रवार को कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है। उन्होंने आज इस विधानसभा क्षेत्र में आयोजित दो भेट मुलाकात में शामिल होकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का आंकलन किया । श्री बघेल ने राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली ऋण माफी योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, भूमि श्रमिक मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित चर्चा करते हुए योजनाओं का फीडबैक भी लिए। शुक्रवार को पंडरिया विधानसभा के ग्राम इंदौरी और वनांचल क्षेत्र ग्राम कुकदूर में जनचौपाल एवं भेंट मुलाकात का आयोजन था।