निगम कर रहा है अवैध नल कनेक्शन को वैध करने का कार्य
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत घरों में नल कनेक्शन एवं वाटर मीटर कनेक्शन प्रदाय करने का कार्य किया जा रहा है, साथ ही अवैध नल कनेक्शन को अमृत मिशन योजना अंतर्गत वैध कनेक्शन में परिवर्तित कर नियमितीकरण करने की कार्यवाही की जा रही है!
कार्यपालन अभियंता जल कार्य ने नागरिकों से अपील की है कि नल कनेक्शन एवं वाटर मीटर लगवाने का कार्य अवश्य करवा लें, किसी प्रकार की समस्या आने पर या अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए क्षेत्र के संबंधित जोन कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं!
महापौर परिषद की बैठक में मिशन अमृत अंतर्गत जल प्रदाय योजना फेस टू अंतर्गत निजी नल कनेक्शन दिए जाने के संबंध में चर्चा हुई थी जिसमें करदाता को प्रतिमाह 250 एवं गैर करदाता को 100 मात्र 20 महीने में शुल्क के रूप में प्रदाय करना है जिसकी कुल राशि क्रमश: करदाता के लिए 5000 एवं गैर करदाता के लिए 2000 होती है! जिन्हें मासिक किस्तों में प्रदाय किया जाना है, किस्तों में होने से इसे आसानी से जमा किया जा सकता है पहले यह राशि एकमुश्त थी अब किस्तों में राशि जमा करने से लोगों पर आने वाले आर्थिक भार में कमी आई है और नवीन नल कनेक्शन का शुल्क आसान किस्तों में जमा लिया जा रहा है यह व्यवस्था 3 जुलाई 2019 से निगम भिलाई में महापौर परिषद की स्वीकृति के बाद लागू है!