जिला चिकित्सालय में मूलभूत सुविधाओं की दरकार, स्वास्थ्य मंत्री को नहीं सरोकार – प्रशान्त
जांजगीर. जिला चिकित्सालय जांजगीर की मूलभूत समस्याओं को लेकर आज भाजपा सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में सिविल सर्जन डॉ. अनिल जगत को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में ओपीडी समय मे चिकित्सकों की अनुपस्थिति, लैब रिपोर्ट में देरी, एक्स-रे शुल्क में कमी, सोनोग्राफी सेंटर प्रभारी की अनुपस्थिति पर कार्यवाही,प्रधानमंत्री निशुल्क डायलिसिस योजना के प्रचार-प्रसार,सेंटर के सामने बोर्ड या संकेतक न होने से हो रही परेशानी जैसे विषयों को लेकर ध्यानाकृष्ट करते हुए समाधान की अपेक्षा की गई।
भाजपा नेता प्रशांत सिंह ठाकुर ने उक्त समस्याओं को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। जांजगीर स्थित जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर अलग-अलग मंचों से शासन-प्रशासन को अवगत कराया जाता रहा है । परन्तु खेद का विषय है कि राज्य सरकार का रवैया इस विषय में गम्भीर नहीं है।
इस अवसर पर पूर्व एल्डरमेन अनुराग तिवारी,भाजयुमो प्रदेश मंत्री जितेंद्र देवांगन, भाजपा आईटीसेल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिमन्यु राठौर उपस्थित रहे।