बेमेतरा

*जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 30*

बेमेतरा:- जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज चोरभट्ठी जिला बेमेतरा में 30 सितम्बर 2022 को सुबह 10ः30 बजे से शाम 4 बजे तक संकल्प परियोजनांतर्गत जिला कौशल विकास प्राधिकरण बेमेतरा द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा। जिसमें नियोजक सुकिसान बायोप्लांटेक प्रा. लिमिटेड बिलासपुर (पद-फिल्ड ऑफिसर योग्यता-12वीं, स्नातकोत्तर, पद संख्या-10 वेतन-9500-18000, कार्य क्षेत्र- कवर्धा एवं बेमेतरा), नियोजक (2) माई लाईफ स्टाईल मार्केटिंग ग्लोबल प्राईवेट लि. रायपुर (पद-सेल्स ऑफिसर योग्यता-10वीं, 12वीं पास पद संख्या-50 वेतन-कार्य के आधार पर, कार्य क्षेत्र-बेमेतरा) एवं एचबी मार्केटिंग बेमेतरा (पद-विपणन कार्यकारी और विद्युत तकनीशियन के 02 पद, योग्यता-12वीं वेतन- 5,000-10,000 कार्य क्षेत्र-बेमेतरा) होगा। साक्षात्कार के माध्यम से हितग्राही चयन किये जायेगा। जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक रोशन वर्मा ने बताय कि इच्छुक हितग्राही उपरोक्तानुसार निर्धारित समयावधि में अपना समस्त शैक्षणिक दस्तावेज एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होकर रोजगार मेला का लाभ ले सकते है।

Related Articles

Back to top button