*श्री पब्लिक स्कूल बेमेतरा में जागरूकता शिविर आयोजित छात्र-छात्राओं को दी गई कानूनी जानकारी*
बेमेतरा:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश जयदीप विजय निमोणकर के निर्देशन में विजय कुमार होता प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय बेमेतरा, मोनिका जायसवाल मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट बेमेतरा, श्रीमी कामिनी वर्मा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 बेमेतरा द्वारा श्री पब्लिक स्कूल बेमेतरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर स्कूली छात्र-छात्राओं को छ.ग. रैगिंग अधिनियम, नालसा हेल्पलाईन नंबर 15100, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, नवीन मोटरयान दुर्घटना अधिनियम, महिला एवं बच्चों के अधिकार, दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले विभिन्न कानून एवं नालसा के विभिन्न के बारे में जानकारी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को विजय कुमार होता द्वारा अपने कैरियर हेतु अच्छी मेहनत करने और मन लगाकर पढ़ाई करने प्रेरित किया गया। उन्होने बताया कि कक्षा 12वीं के पश्चात छात्र छात्राओं के समक्ष अपने जीवन में आर्थिक स्थायित्व के लिये रोजगार के विभिन्न अवसर शुरू हो जाते है परन्तु उचित दिशा में कड़ी मेहनत करने से ही सही समय पर छात्र छात्राएं अपने जीवन में एक अच्छा कैरियर चुनकर अपना सुनहरा भविष्य बना सकते है।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोनिका जायसवाल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट कामिनी वर्मा द्वारा छात्र छात्राओं को मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य के अतिरिक्त महिलाओं से संबंधित कानून एवं बालकों का लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम के संबंध में जानकारी दिया गया।
न्यायाधीशगण द्वारा उक्त शिविर के दौरान मोबाईल, व्हाटसअप, फेसबुक के माध्यम से होने वाले अपराध, नाबालिग रहने के दौरान अपराधिक गतिविधियों में न रहकर अपने भविष्य की सुरक्षा करने और सायबर क्राईम के बारे में जानकारी दी गई साथ ही छात्र-छात्राओं के दैनिक जीवन में उनके व्यक्तित्व विकास के लिये कानून की आवश्यक मूलभूत जानकारी के बारे में बताया।