*श्रम सम्मेलन सह पंजीयन शिविर मे जिले के हितग्राही हुए लाभान्वित*
बेमेतरा:- जिला बेमेतरा के निर्माणी श्रमिकोें को शासन के विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किए जाने एवं नये निर्माणी श्रमिकों को भवन सर्न्न्मिाण कर्मकार मण्डल में पंजीयन हेतु श्रम सम्मेलन एवं पंजीयन शिविर-2022 समारोह का आयोजन आज बुधवार को टॉउन हॉल (दुर्ग रोड) बेमेतरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील सन्नी अग्रवाल अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा ने की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बेमेतरा डॉ. अनिल बाजपेयी, श्रम पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि एवं हितग्राहीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा कि श्रम विभाग के माध्यम से हमने पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को इस योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को दी है। योजना की राशि सीधे हितग्राहियों के बैंक खाते में अंतरित होगी। इसके लिए हितग्राहियों को भटकने की आवश्यकता नहीं है। उन्होने बताया गया कि ‘‘श्रवेम जयते मोबाइल एप्प‘‘ के माध्यम से तत्काल पंजीयन किया जायेगा। इसकी मदद से श्रमिकों के आंकड़े एवं जानकारी जुटाई जाएगी, इसी आधार पर श्रमिकों के लिए योजनाएं बनाई जाएगी। श्रमिकों के लिए प्रारंभ की गई सभी सरकारी योजनाओं का लाभ सर्वप्रथम ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों को ही प्राप्त होगा। अध्यक्ष ने कहा कि छ.ग. के निर्माण के लिए हमारे जो सपने हैं, जो आकांक्षाएँ हैं, उन्हें साकार करने में श्रम शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है। वर्तमान में छ.ग. तेजी से आगे बढ़ रही है, इसका बहुत बड़ा श्रेय हमारे श्रमिकों को ही जाता है।
मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना में मृत्योपरांत हितग्राहियों के उत्तराधिकारी को सहायता के रुप में राशि प्रदान किया जाता है एवं निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना में महिला हितग्राहियों को ई-रिक्शा खरीदने हेतु अंशदान के रुप में योजनांतर्गत राशि प्रदान किया जाता है। श्रम सम्मेलन कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना, मिनीमाता महतारी जतन योजना, नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना, मेधावी छात्र/छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना, मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना, निर्माण श्रमिकों के बच्चों हेतु उत्कृष्ट खेल प्रोत्साहन योजना आदि योजनाओं से जिले के विभिन्न गांवों से आये पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।