छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र में हर्षोल्लास से मना विश्वकर्मा पूजा

????????????????????????????????????

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में सृजन और निर्माण के देव भगवान श्रीश्री विश्वकर्मा पूजा समारोह श्रद्धा व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। मंगलवार 17 सितंबर  को संयंत्र के विभिन्न विभागों व परियोजना क्षेत्र में भगवान श्रीश्री विश्वकर्मा की विधिवत् पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओअनिर्बान दासगुप्ता ने संयंत्र के विभिन्न विभागों में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर भगवान श्रीश्री विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना में भाग लिया तथा कार्मिकों को इस अवसर पर बधाई दी। उन्होंने भिलाई बिरादरी को भगवान विश्वकर्मा की पूजा के अवसर पर बधाई देते हुए सुरक्षित कार्य निष्पादन तथा समृद्ध भविष्य हेतु शुभकामनाएंँ दी।

इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक संकार्य पी के दाश, कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन एस के खैरूल बसर, कार्यपालक निदेशक खदान एवं रावघाटमानस बिस्वास, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह,निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ एस के इस्सर एवं महाप्रबंधक प्रभारी परियोजनाएँ ए के भट्टा, तथा महाप्रबंधकगण और विभागाध्यक्ष सहित वरिष्ठ अघिकारीगण उपस्थित थे।

भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ कार्यालय, सी एंड आईटी, प्रोजेक्टस, एचआरडीसी, फाउंड्री एवं पैटर्न शॉप, सीईडी, आरटीएस एवं आरपीडीबी, बीबीएम, टी एंड डी, आरएसएम, वायर रॉड मिल, मर्चेन्ट मिल, इलेक्ट्रिकल, आरसीएल, पॉवर एवं ब्लोइंग स्टेशन, ऊर्जा प्रबंधन विभाग, जल प्रबंधन विभाग, ब्लास्ट फर्नेसेस, कोक ओवन्स, सिंटरिंग प्लांट-3, ओर हैंडलिंग प्लांट, आरएमपी-2, आरईडी-1 व 2, स्टील मेल्टिंग शॉप-2, सिंटरिंग प्लांट-2, प्लेट मिल, प्लांट स्पेयर्स स्टोर्स, एमआरडी, एसएमएस-1, प्लांट गैरेज, पीएलईएम, यूआरएम एवं अग्निशमन सेवाएँ आदि विभागों में भगवान श्रीश्री विश्वकर्मा की पूजा में विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़ी धूमधाम और उत्साह से भाग लिया।  इन प्रमुख विभागों के अलावा भी संयंत्र टाउनशिप तथा खदानों के विभिन्न स्थानों में भी उत्साहपूर्वक भगवान श्री श्री विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई।

Related Articles

Back to top button