Uncategorized

मुख्यमंत्री पहुंचे महामाया धाम,शीश नवाकर लिया आशीर्वाद (भाजपा में लोकतंत्र नही दो लोंगो ने मिलकर बना दिया अध्यक्ष)

संजय सोनी की रिपोर्ट…
रतनपुर- प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल नवरात्र के दूसरे दिन उड़न खटोले से महामाया धाम रतनपुर पहुंचे जहां पर हेलीपेड में नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा समाजसेवकों द्वारा उनका फूलों से भरी टोकरी व गुलदस्ता भेंटकर शानदार स्वागत किया गया,
उल्लेखनीय है की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत नवरात्र के दूसरे दिन दोपहर तीन बजे हेलीकाप्टर से महामाया धाम रतनपुर पहुंचे, महामाया हेलीपेड में उपस्थित विधायक शैलेश पांडे,जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी सहित अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री श्री बघेल का माला पहनाकर तथा गुलदस्ता भेंटकर आत्मीय अभिनन्दन किया,तदोपरांत वे बाई कार महामाया मन्दिर परिसर पहुंचे जहां प्रतीक्षारत सैकड़ो जनमानस ने श्री बघेल का स्वागत किया, वही मन्दिर प्रांगड़ में उपस्थित ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या द्वारा गुलदस्ता भेंटकर मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया गया,
** बीजेपी में लोकतंत्र नही;बघेल**
पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर सीधे वॉर करते हुए कहा कि बीजेपी में लोकतंत्र नही बचा है,मात्र दो लोंगो ने मिलकर भाजपा में अध्यक्ष बना दिया,वही कांग्रेस में आज हलचल मची हुई है कार्यकर्ताओं की पसंद पर वोटिंग उपरांत ही अध्यक्ष चुना जाएगा, ये लोकतंत्र है,
जहां पार्टी है वहां चुनाव का हलचल होना लाजमी है,
***इन्होंने किया स्वागत अभिनन्दन**
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मंदिर प्रांगड़ में एल्डरमेन सुभाष अग्रवाल,आनन्द जायसवाल,पुष्पकान्त कश्यप,रियाज खोखर,यासीन खान सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं ने अभिनन्दन कर स्वागत किया,वही डॉ राजू श्रीवास ने नया नगरपालिका भवन बनाने हेतु सी एम को ज्ञापन सौपा,
**शीश नवाकर लिया आशीर्वाद**
शारदीय नवरात्र पर मातारानी के दर्शन को पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,विधायक शैलेश पांडे ,गिरीश देवांगन,सहित प्रदेश के अन्य दिग्गज नेताओं ने माँ महामाया देवी का सस्नेह दर्शन पूजन कर देश प्रदेश के खुशहाली की कामना की,इस दौरान वे कुर्मी समाज के पदाधिकारियों से मिले,तथा कुर्मी समाज के भवन हेतु मुख्यमंत्री मद से प्रदत्त पचास लाख रु से बनाये जाने वाले भवन के संदर्भ में चर्चा की,जिस पर कुर्मी समाज के लोंगो ने मुख्यमंत्री से स्थानीय प्रशासन पर उपेक्षित कर असहयोग करने की बात कही,जिसमे कुर्मी समाज के प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मी गहवाई,डॉ हेमन्त कौशिक,डॉ महेंद्र कश्यप,शुकदेव कश्यप,जितेंद चन्देल,रामाश्रय कश्यप सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे,
इस गरिमामय अवसर पर प्रदेश के दिग्गज नेताओं का मंदिर परिसर में जमावड़ा रहा,साथ ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी,प्रमोद नायक,नीरज जायसवाल,आशीष शर्मा,रमेश सुर्य, रवि रावत,राजा रावत,निरंजन सिंह,शिवा पांडे,वादिर खान महावीर साहू,सहित मन्दिर के ट्रस्टी आशीष सिंह,,सतीश शर्मा, अरुण शर्मा,सन्तोष शुक्ला,उपस्थित रहे,

Related Articles

Back to top button