दैहिक शोषण कर पीड़िता का वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

*दैहिक शोषण कर पीड़िता का वीडियो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार*
*थाना गौरेला, अपराध क्रमांक 379/22 धारा 376,506 आईपीसी*
*नाम आरोपी, चंद्रशेखर निवासी नेवसा थाना गौरेला*
थाना गौरेला में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी चंद्रशेखर निवासी नेवसा थाना गौरेला की रिश्तेदार पीडिता के पडोस में रहती है। जहॉ चंद्रशेखर का आना जाना लगा रहता था उसी बीच चंद्रशेखर ने पीड़िता का मोबाइल नंबर लिया और बीच-बीच में फोन करते रहता था एक दिन उसे फोन कर अपने घर बुलाया तथा वहां डरा धमका कर उसके साथ अनाचार किया और बाद में फोटो वीडियो वायरल कर देना की धमकी देकर और अनाचार किया तथा पीड़िता के ना आने पर उसकी फोटो वीडियो उसके परिजनों को भेज दिया जिस पर पीड़िता ने अपने परिजनों सहित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई इस पर तत्काल थाना गौरेला में धारा 376,506 आईपीसी के तहत अपराध क्रमांक 379/22 पंजीबद्ध किया गया। घटना के बाद से आरोपी फरार था
*पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही श्री इंदिरा कल्याण एलिसेला* द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया।
प्रकरण आरोपी कि लगातार पतासाजी की जा रही थी जिसे दिनांक 26.09.2022 को चंद्रशेखर निवासी नेवसा के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर विधीवत् गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक कमलेश कुमार शेंड, उप निरीक्षक पी०एस०खुटिया आरक्षक मोहन श्याम आरक्षक दुश्यंत मशराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।