छत्तीसगढ़धर्म

पूरे नवरात्रि होगा आदर्श रामलीला मंडली का मंचन लीला देखने पहुंचे संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे

रामलीला के शुभारंभ में पहुंचे संसदीय सचिव श्री बंजारे

पूरे नवरात्रि होगा आदर्श रामलीला मंडली का मंचन लीला देखने पहुंचे संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे

देव यादव सबका संदेश न्यूज रिपोर्टर
बेमेतरा/नवागढ़ :- शारदीय नवरात्रि में प्रति वर्ष की भांति इस बार भी नगर पंचायत नवागढ़ में कई स्थानों पर मां दुर्गा की स्थापना हुई । वहीं सार्वजनिक मा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा लगातार 56 वर्ष है जब मां दुर्गा की स्थापना की गई है । जो नगर में प्रमुख आकर्षण का केंद्र बना हुआ है , जहां केदारनाथ मंदिर को प्रदर्शित करते हुए पंडाल बनाया गया है । समिति के संरक्षण प्रदेश सरकार में संसदीय सचिव व स्थानीय विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के द्वारा पूरे नवरात्रि अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त आदर्श रामलीला मंडली का मंचन कराया जा रहा है जो बस स्टैंड रामलीला मैदान में प्रारंभ हो चुका है जो प्रतिदिन 8:00 से 11:00 तक अपनी प्रस्तुति देंगे , यह रामलीला मंचन का दूसरा वर्ष है ।रामलीला के प्रथम दिन ही देखने व सुनने के लिए नगरवासियों के साथ साथ जनप्रतिनिधि भी पहुंचे । रामलीला के शुभारंभ में संसदीय सचिव भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर क्षेत्र और प्रदेश की खुशहाली सुख समृद्धि की कामना की । श्री बंजारे ने नवरात्र के प्रथम दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौराणिक कथा के अनुसार एक बार जब प्रजापति दक्ष ने यज्ञ किया तो इसमें सारे देवताओं को निमंत्रित किया, भगवान शंकर को नहीं। सती यज्ञ में जाने के लिए विकल हो उठीं। शंकर जी ने कहा कि सारे देवताओं को निमंत्रित किया गया है, उन्हें नहीं। ऐसे में वहां जाना उचित नहीं है। सती का प्रबल आग्रह देखकर भगवान शंकर जी ने उन्हें यज्ञ में जाने की अनुमति दे दी। सती जब सपने मायके के घर पहुंचीं तो सिर्फ मां ने ही उन्हें स्नेह दिया। बहनों की बातों में व्यंग्य और उपहास के भाव थे। भगवान शंकर के प्रति भी तिरस्कार का भाव थे , प्रजापति दक्ष ने भी उनके प्रति अपमानजनक वचन कहे। इससे सती को क्लेश पहुंचा। वे अपने पति का यह अपमान न सह सकीं और योगाग्नि द्वारा अपने को जलाकर भस्म कर लिया। इस दारुण दुःख से व्यथित होकर शंकर भगवान ने उस यज्ञ का विध्वंस करा दिया। यही सती अगले जन्म में शैलराज हिमालय की पुत्री के रूप में जन्मीं और शैलपुत्री कहलाईं।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव के साथ सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष प्रेमु साहू ,नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष , वरिष्ठ कांग्रेसी सुरेंद्र तिवारी , हेमंत सोनकर , बिरेन्द्र जायसवाल ,लोरेंश डाहीरे , सूरज सिन्हा ,नरेन्द्र ठाकुर ,हेमकांत यादव , दिलीप साहू , अंशु केशरवानी ,इमरान खान , दूजे साहू सहित समिति के सदस्य और नगरवासी उपस्थित रहे ।

देव यादव सबका संदेश न्यूज रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा 9098647395

Related Articles

Back to top button