बेमेतरा

*जिले के थाना/चौकी में ली दुर्गा उत्सव समितियों एवं डीजे संचालको की बैठक*

बेमेतरा:- जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जितेन्द्र कुमार शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में थाना /चौकी प्रभारियों के द्वारा नवरात्रि पर्व की तैयारी एवं व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दुर्गा उत्सव समितियों एवं डीजे संचालको की शांति समिति की मीटिंग ली गई । जिसमें सडको पर पंडाल नहीं लगाने, रात्रि 10 बजे के बाद डीजे, धुमाल एवं तीव्र ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं करने, असामाजिक तत्वों की जानकारी अविलंब थाना में देने, समिति पदाधिकारियों को भी अपनी जानकारी थाने में देने कहा गया तथा साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने इत्यादि समझाईस देकर गांव/शहर की सामाजिक सदभावना को हर हाल में बनाए रखने एवं इसके अलावा विभिन्न प्रकार के बडे आयोजनों के लिए अलग से अनुमति लेने के लिए निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button