बेरला

*क्षेत्र के कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ में भिम्भौरी को एक अलग पहचान दिलाई:- योगेश तिवारी*

*(कार्यक्रम में क्षेत्र के दिवंगत कलाकारों को याद कर दी गई श्रद्धांजलि )*

बेमेतरा/बेरला:- बेरला ब्लॉक के ग्राम भिंभौरी में दो दिवसीय पुरखा के सुरता मानस तिहार कार्यक्रम के समापन में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में क्षेत्र के दिवंगत कलाकारों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में प्रदेश की ख्यातिलब्ध मानस मण्डलियों के द्वारा सस्वर मानस-गान किया गया। जिसमें प्रभु राम की महिमा का बखान किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए किसान नेता ने कहा कि आसपास के क्षेत्र में हर्षोल्लास का वातावरण बना हुआ है। भिम्भौरी के 65 कलाकारों को पीतर के अवसर पर याद किया गया। जिन्होंने अपनी कला के माध्यम से छतीसगढ में भिम्भौरी को एक अलग पहचान दिलाई है।आयोजन के लिए समिति के सभी सदस्य को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं। समिति में एक सदस्य के रुप में जुड़ना चाहता हूं।

 

 जिसकी सोच सकारात्मक है। कार्यक्रम में संयोजक विनोद कुमार साहू, सालिक वर्मा, हरिश्चंद्र गुरुजी, बबला वर्मा, भूषण वर्मा, तोरण नायक, अनिल रजक, देवलाल सिन्हा, राजु साहू, लखन चक्रधारी, राकेश परगहनिया उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button