प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर भाजपाइयों ने मरीजो को फल वितरण किया

कोंडागांव। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर में भाजपाई कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह का कार्यक्रम कोंडागाँव जिले में श्री गोपाल दीक्षित जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस आयोजन के तहत कोंडागाँव शहर मण्डल के द्वारा जिला अस्पताल में मरीजो को फल वितरण क्या गया।
इस कार्यक्रम में प्रभारी गोपाल दीक्षित ,दीपेश अरोरा, दिनेश चौरड़िया, ज्ञानु गोलछा, अस्वनी पांडे, बालसिंग बघेल, उत्तम मण्डल, जैनेंद्र सिंग ठाकुर, प्रदीप साहू ,सुकू सरकार तथा इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा ने भी अपनी सहभागिता दर्ज कराई युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, जिला महामंत्री मनीष देवांगन, संतोष पात्रे, मनीष साहू, रवी मिश्रा, सुदीप रचित, बालचन्द बघेल, विमान हलधर, सुजीत सिकदर, तोएश चन्देल, नागेश देवांगन, रौनक पटेल, योगेंद्र नेताम, संतोष मरकाम, प्रकाश मानिकपुरी, विशवजीत चक्रवती, भाऊ, संदीप सोरी आदी कार्यकर्ता उपस्थित थे।