![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/09/img_1664153171825.jpg)
*(खाद बीज गोबर खरीदी समेत अन्य मामलों को लेकर ठगे जा रहे क्षेत्र के किसान)*
बेमेतरा:- नवागढ़ से जापान के एक कम्पनी द्वारा पचास रुपए लीटर में कोसली नस्ल की गायों की मूत्र खरीदने का अनुबंध किए जाने की खबर से जिले के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस खबर को सीएम के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर डाला। जिससे यह खबर प्रदेश सहित बेमेतरा जिले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म में ट्रेंड करने लगी। पड़ताल में यह खबर झूठी निकली। इस सम्बंध में किसान नेता योगेश तिवारी ने राज्य सरकार से मामले की पारदर्शी तरीके से जांच की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले का संज्ञान लेकर किसानों की हित मे नीतियां बनाए। झूठी खबर को प्रचारित कर वाहवाही बटोरना दुर्भाग्यपूर्ण है।
*हर स्तर पर ठगे जा रहे प्रदेश के किसान*
सरकार अपनी घोषणा अनुसार 4 रुपए लीटर में गो मूत्र नही खरीद पा रही है। ऐसी स्थिति में जापानी कम्पनी की ओर से 50 रुपए लीटर में गोमूत्र खरीदने की ख़बर से क्षेत्र के लोग हैरान हैं। इसलिए नवागढ़ के साथ साथ बेमेतरा साजा व बेरला ब्लाक में भी यूनिट लगाने की मांग कर रहे हैं। योगेश तिवारी ने कहा कि किसानों को हमेशा कभी गोबर, गौ मूत्र, नक़ली दवाई, तो कभी झाईम खाद बीज के नाम पर ठगा जा रहा है। ऐसी स्थिति में क्षेत्र के किसानों में खासी नाराजगी है।
*किसानों से किए वादे को पूरा करने में आगे सरकार नाकाम*
किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रथम बेमेतरा आगमन पर उन्होंने जिले में शुगर प्लांट व हर ब्लॉक में फूड प्रोसेसिंग प्लांट स्थापना की घोषणा की थी, लेकिन सरकार गठन के करीब 45 माह बाद भी इन घोषणाओं पर अमल नहीं हुआ है। जिले में कृषि आधारित उद्योगों को प्राथमिकता दिए जाने का कांग्रेस की ओर से वादा किया गया था। क्षेत्र किसान आज तक उस वादा के पूरा होने इंतजार कर रहे हैं। अब कांग्रेस सरकार से क्षेत्रीय किसानों की उम्मीद टूटने लगी है।