Uncategorized

प्रदेश आनन्द वाहिनी अध्यक्षा का जिले में हुआ सांगठनिक प्रवास, संयोजको की हुई नियुक्ति

जांजगीर चांपा – हिन्दुओं के सार्वभौम धर्मगुरु एवं हिन्दू राष्ट्र के प्रणेता पूज्यपाद पुरी शंकराचार्य जी द्वारा सनातन संस्कृति संरक्षणार्थ संस्थापित संगठन धर्मसंघ पीठपरिषद्, आदित्य वाहिनी — आनन्द वाहिनी द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले में हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी के तहत हिन्दू राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हो रहा है साथ ही सांगठनिक गतिशीलता के लिये प्रत्येक जिले को उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और मध्य इस प्रकार पांच जोन में विभक्त कर संयोजको की नियुक्ति की जा रही है । भारत, भूटान एवं नेपाल के आनन्द वाहिनी की संयोजिका तथा छत्तीसगढ़ के संगठन प्रभारी एवं प्रदेशाध्यक्ष आनन्द वाहिनी सीमा तिवारी तथा छत्तीसगढ़ कार्यक्रम प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री आदित्य वाहिनी संदीप पांडे का एक दिवसीय प्रवास हुआ । जांजगीर कचहरी चौक स्थित दीवान रिसाॅर्ट में सांगठनिक सम्मेलन में पीठपरिषद् मार्गदर्शक मंडल का मनोनयन किया गया साथ ही अपने अपने क्षेत्र में मंदिरों को चयनित कर वहां प्रतिसप्ताह हनुमान चालीसा का पाठ किया जावेगा इस पर सहमति बनी इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को स्वास्तिक बैच तथा सनातन ध्वज प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जांजगीर तथा चाम्पा के शिष्य एवं भक्तवृन्द उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button