छत्तीसगढ़

_सक्रिय संचालक दुष्यंत साहू के जन्मदिन के अवसर पर अध्यक्ष सहित युवाओं ने किया रक्तदान_*

*_सक्रिय संचालक दुष्यंत साहू के जन्मदिन के अवसर पर अध्यक्ष सहित युवाओं ने किया रक्तदान_*

भूपेंद्र रिपोर्टर बिलासपुर,
*जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के सक्रिय संचालक दुष्यंत साहू के जन्मदिन के अवसर पर समिति के अध्यक्ष रक्तवीर घनश्याम श्रीवास ने सिकलीन मरीज के लिए अपना 19 वां रक्तदान आशीर्वाद ब्लड़ सेंटर बिलासपुर में किया। साथ ही 4 अन्य युवको नें रक्तदान कर सक्रिय संचालक के जन्मदिन को यादगार बना दिया।*
*सर्वप्रथम सक्रिय संचालक दुष्यंत साहू के जन्मदिन को ब्लड बैंक में ही केक काटकर सेलीब्रेट किया गया। तत्पश्चात घनश्याम श्रीवास सहित रघुराई साहू, जागेश्वर बिंझवार, प्रियांशु यादव संतोष साहू युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया।इस अवसर पर मनोज कश्यप, शिव मानिकपुरी, सहित समिति के सदस्यगण शामिल रहे।*
*जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास, उपाध्यक्ष आकाश यादव, कोषाध्यक्ष संदीप यादव एवं समिति के सचिव मनोज कश्यप ने संयुक्त रूप से कहा कि वजन के अनुसार इस स्वस्थ शरीर मे 5 से 6 लीटर खून होता है, जिसमें से शरीर रक्तदाता को एक बार में केवल 350 से 400 मिलीलीटर ही रक्तदान करना होता है*
*इसके साथ ही रक्तदान के अनेकों फायदे हैं। पुराने रक्त निकल जाने के बाद तेजी से नए ब्लड़ सेल्स बनते है जिससे शरीर मे स्फूर्ति आती है और नई ऊर्जा का संचार होता है*
*बार बार रक्तदान करते रहने से खून पतला होता हैं जिससे हार्ट अटैक की संभावना बिल्कुल कम हो जाता है, शरीर मे खराब कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होती है, रक्तदान करने से शरीर मे रोग प्रितिरोधक छमता की बढ़ोतरी होती है।*
*शरीर का वजन घटाने में भी सहायक है!रक्तदान करने से आत्मिक संतुष्टि तो मिलता ही है। साथ ही साथ ही स्वंय में गौरवान्वित महसूस होता हैं।*
*हमारे एक बार रक्तदान करने से लभगभ 4 लोगो का जीवन बचाया जा सकता हैं। रक्तदाता का निःशुल्क जांच होता रहता है। रक्तदान के बाद नार्मल डाइट से ही रक्त की पूर्ति कर सकते है*
*रक्तदान करने के पश्चात कुछ घण्टों के आराम के बाद अपना काम काज आराम से कर सकते है!*

Related Articles

Back to top button